श्रेयस अय्यर (सोर्स-X)
IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेली. अय्यर ने 70 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 छक्के और 4 चौके निकले. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. अय्यर के अलावा कोहली ने भी शतक जड़ा. वहीं गिल ने भी शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा शतक जमाया है.
भारत ने की शानदार शुरुआत
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की. 47 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए. उसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए. गिल और विराट शानदार साझेदारी करते हुए पारी को आगे बढ़ा रहे थे. इसी बीच शुभमन गिल को दिक्कत महसूस होने लगी. वो 79 रन बनाकर रिटायर्ड हट हो गए.
गिल के जाने के बाद क्रीज पर आए अय्यर
गिल के जाने के बाद श्रेयस अय्यर बलेलबाजी करने आए और विराट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाज कीवी टीम के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरु कर दी. श्रेयस अय्यर शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी. अय्यर ने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 70 गेंदों में 105 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में अय्यर ने 8 छक्के जड़े.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकूमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: ODI में 50 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली, सचिन को पीछे छोड़ा
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.