स्टीव स्मिथ (सोर्स- सोशल मीडिया)
IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 199 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 52 गेंद शेष रहते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. मैच के बाद स्टीव स्मिथ ने हार को लेकर बात की.
ऑस्ट्रेलिया की हार पर स्मिथ ने कही ये बात
मैच हारने के बाद स्टीव स्मिथ ने स्वीकार किया कि चेपॉक की पेचीदा पिच पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स का सामना नहीं कर पाए. स्टीव स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. विकेट उनके अनुकूल था और उनके पास स्पिन गेंदबाज भी थे, जिन्होंने हम पर दबाव बनाया.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर की बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. एक समय पर कंगारू टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 110 रन था. उसके बाद स्पिनर रविंद्र जडेजा ने मध्यक्र के बल्लेबाजों को चलता कर दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट उसके 9 ओवर शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
स्मिथ ने की स्पिनर्स की तारीफ
हार के बाद स्टीव स्मिथ ने कहा कि भारत के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. स्पिनर्स ने शानदार खेल दिखाया और हम पर दबाव बनाया. बता दें कि जडेजा ने तीन विकेट, कुलदीप यादव ने दो विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने एक विकेट लिए. भारतीय स्पिनर्स ने कुल 6 विकेट चटकाए. वहीं भारतीय पारी के दौरान विराट कोहली ने 85 रन और केएल राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेली.
स्मिथ ने की विराट और केएल राहुल की तारीफ
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली और केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेल दिखाया. स्मिथ ने कहा कि चेपॉक के मैदान पर पिच ऐसा नहीं था कि चारों तरफ शॉर्ट मारे जा सकते थे. उन्हें 200 रन बनाने थे और विकेट गिरने के बाद दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन साझेदारी की.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.