Bharat Express

IND vs BAN: मुशफिकुर रहीम का कैच लपकते ही जडेजा ने फील्डिंग कोच की तरफ क्यों करने लगे इशारा? खुद किया खुलासा

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के 17वें मैच में रविंद्र जडेजा ने मुशफिकुर रहीम का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. उसके बाद जडेजा ने फील्डिंग कोच की ओर कुछ इशारा किया. पारी खत्म होने के बाद उन्होंने खुद बताया कि उन्होंने क्या इशारा किया था.

Ravindra Jadeja

कैच पकड़ने के बाद रविंद्र जडेजा (सोर्स-X)

IND vs BAN: वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मैच आज भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी से ज्यादा ध्यान अपनी फील्डिंग से खींचा है. उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम का शानदार कैच पकड़ा. कैच पकड़ने की तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जडेजा ने लपका हैरतअंगेज कैच

बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपना सुपरमैन वाला अवतार दिखाया है. उन्होंने हवा में छलांग लगाकर एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. बांग्लादेश की पारी के 43वां ओवर लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आए. ओवर के तीसरी गेंद पर मुशफिकुर रहीम ने कट शॉर्ट लगाया, लेकिन गेंद सीधे पॉइंट पर तैनात जडेजा के हाथों में चली गई. गेंद अपनी ओर आते देख जडेजा ने जोरदार छलांग लगाकर कैच को लपक लिया और रहीम को पवेलियन भेज दिया.

मुशफिकुर रहीम को भेजा पवेलियन

मुशफिकुर रहीम का कैच पकड़ने के बाद रविंद्र जडेजा ने ग्राउंड की ओर देखकर कुछ इशारा किया. अब कैच पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जडेजा कैच पकड़ने के बाद ग्राउंड की ओर देखते हुए कुछ इशारा करते देखे जा रहे हैं. वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. पारी खत्म होने के बाद जडेजा ने बताया कि उन्होंने कैच पकड़ने के बाद किसकी तरफ देखकर इशारा किया था.

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या, भेजा गया अस्पताल

अच्छी फील्डिंग करने वालों को मिलता है मेडल

बांग्लादेश की पारी खत्म होने के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पिच पर बिल्कुल भी टर्न नहीं है. ये पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. यहां पर आपको विकेट टू विकेट गेंद करनी होगी. मैंने जो कैच पकड़ा, वो मेरे फील्डिंग कोच के लिए था. हमारी टीम में मैच के बाद अच्छी फील्डिंग करने वाले को मेडल दिया जाता है. इसलिए कैच लेने के बाद मैं उन्हें कह रहा था कि मैं भी यहां हूं. बता दें कि जडेजा गेंदबाजी करने के साथ ही मैच के दौरान काफी चौकस रहते हैं, कई बार उन्होंने खिलाड़ियों को रन आउट भी किया है.

Bharat Express Live

Also Read