Bharat Express

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में होगी भिड़ंत, दोनों टीम को पहली जीत की तलाश, जानें पिच रिपोर्ट और आंकड़े

वर्ल्ड कप 2023 में कल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें अबतक दो-दो मैच खेल चुकी है. लेकिन दोनों ही टीम को अबतक कोई जीत नहीं मिल पाई है.

AUS vs SL

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत (सोर्स-X)

AUS vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं. सोमवार को टूर्नामेंट में दो दिग्गज टीम की भिड़ंत होगी. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेल चुकी है लेकिन दोनों ही टीम को कोई जीत नहीं मिली है. ऐसे में कल होने वाले मैच में कोई एक टीम विजेता बनेगी. मैच दोपहर दो बजे से शुरू होगा. इससे आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे टॉस होगी.

पिच रिपोर्ट-

लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम की पिच काफी धीमी होती है. यहां पर रन बनाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन पिछली मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टेडियम के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस लिहाज से देखें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम कल अगर टॉस जीतेगी तो पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर ऑस्ट्रेलिया

टूर्नामेंट में अब तक 13 मैच खेले जा चुके हैं. अब अगर प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो भारत इस समय टॉप पर बनी हुई है. वहीं श्रीलंका की टीम अपने दो मैच गंवाने के बाद आठवें स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दसवें स्थान यानी सबसे नीचे हैं. टूर्नामेंट के शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड का दावेदार माना जा रहा था लेकिन उसे पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में कल होने वाला टूर्नामेंट दोनों टीम के लिए अहम होगा.

श्रीलंका को दो मैचों में मिल चुकी है हार

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का पहला मैच दिल्ली में साउथ अफ्रीका के साथ हुआ था. जिसमें साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 428 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था. इस मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी थी.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत की जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर के लिए मजे, ‘ठंडा-ठंडा कूल-कूल’ जवाब हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेलालेज, चमिका करूमारत्ने, महेश तीक्षणा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read