ग्लेन मैक्सवेल (सोर्स-X)
Glenn Maxwell Double Century: वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी ठोक डाला. जिसके बाद से हर तरफ मैक्सवेल की चर्चा हो रही है और हो भी क्यों नहीं, मैक्सवेल ने कारनामा ही कुछ ऐसा किया है. वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में मैक्सवेल का नाम दर्ज हो गया. उन्होंने 128 गेंदों में 21 चौके और दस छक्के की मदद से नाबाद 201 रनों की पारी खेली. मैक्सवेल पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दोहरा शतक लगाया है. मैच के बाद भारतीय मूल की उनकी पत्नी विनी की भी तस्वीरें वायरल हो रही है.
भारतीय मूल की है ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी
आज हम इस आर्टिकल में मैक्सवेल की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे. ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी वैसे तो ऑस्ट्रेलिया से ही हैं, लेकिन उनकी जड़ भारत के तमिलनाडु से जुड़ी हुई हैं. tग्लेन मैक्सवेल की भारतीय मूल की पत्नी का नाम विनी रमन है. ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की मुलाकात पहली बार साल 2013 में एक कार्यक्रम में ही हुई थी. इस बात की जानकारी उनकी पत्नी विनी रमन ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताई थी. विनी ने बताया था कि मैक्सवेल पहली ही मुलाकात में उन पर दिल हार बैठे थे और मैक्सवेल ने उन्हें प्रपोज किया था.
पहली मुलाकात में हार बैठे थे दिल
पहली मुलाकात के बाद दोनों का सफर आगे चल पड़ा और करीब चार साल तक डेट करने के बाद साल 2017 में विनी रमन ने पहली बार सोशल मीडिया पर मैक्सवेल के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. साल 2020 में दोनों ने सगाई की थी लेकिन कोरोना संक्रमण आ जाने के बाद दोनों को करीब दो साल तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद साल 2022 के मार्च में दोनों ने शादी रचाई थी. दोनों अब एक बच्चे के माता-पिता हैं.
भारतीय संस्कृति के करीब हैं विनी रमन
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन का जन्म ऑस्ट्रेलिया में ही हुआ. उनकी शिक्षा भी वहीं पर हुई. लेकिन भारतीय मूल के होने के कारण विनी हमेशा से भारतीय संस्कृति से जुड़ी रही. यही कारण है कि क्रिश्चियन धर्म में शादी करने के बाद विनी और मैक्सवेल ने हिंदू रीति रिवाज से भी शादी की. विनी रमन ने मेडिकल की पढ़ाई की है.
ये भी पढ़ें- ENG vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ बेन स्टोक्स का चला बल्ला, ठोका शतक, इंग्लैंड ने दिया 340 रनों का टारगेट
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.