भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (सोर्स-X)
World Cup Final: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई कर लिया है. पहले सेमीफाइनल में बुधवार को भारत जहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. अब रविवार 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी.
WC में टीम इंडिया अब तक अजेय
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है. लीग और सेमीफाइनल समेत भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करने वाली टीम इंडिया का मुकाबला फाइनल में एक बार फिर से कंगारू टीम से होगा.
The #CWC23 Finalists are confirmed 🙌🏻
India 🆚 Australia
🏟️ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia | #MenInBlue pic.twitter.com/QNFhLjbJZV
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
WC के पहले मैच में भारत के हाथों मिली थी हार
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 6 विकेट रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था. साउथ अफ्रीका ने लखनऊ में खेले गए मैच में कंगारू टीम को हराया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई और अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर फाइनल में पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- SA vs AUS World Cup 2nd Semifinal: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया, 8वीं बार फाइनल में कंगारू टीम
वर्ल्ड कप में दूसरी बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरी बार ऐसा होगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी.