हारिस राऊफ (सोर्स- फाइल फोटो)
Haris Rauf In World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. टूर्नामेंट के लीग मुकाबले का पाकिस्तान अब तक चार मैच गंवा चुकी है. आज पाकिस्तान अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा है. पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना अब नामुमकिन हो गया है. वर्ल्ड कप से पहले खिताब का दंभ भरने वाले बाबर आजम की टीम के लचर प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर कई मिम्स वायरल हो रहे हैं. यूजर्स इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
पाकिस्तान टीम का मिम्स वायरल
एक यूजर्स ने चार तस्वीरों का एक कोलाज बनाकर अपने एक्स पर पोस्ट किया है. इस कोलाज में साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्वींटन डिकॉक, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली है. वहीं चौथी तस्वीर में पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस राऊफ हैं. इस तस्वीर में दिखाया गया है कि तीनों बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप 2023 में 500 से अधिक रन दिए हैं. जबकि पाकिस्तान के हारिस राऊफ 500 रन दिए हैं. बता दें कि हारिस राऊफ इस टूर्नामेंट में काफी महंगे साबित हुए हैं.
Haris Rauf has completed 500 runs in World Cup 2023!
He also has an opportunity to become the highest run scorer today.#BabarAzam #byebyepakistan #Semifinals #PKMKBforever #PAKvsENG #ENGvsPAK pic.twitter.com/lADhagxIuc
— TËJ∆S⁴⁵🚩 (@tejuu45) November 11, 2023
सोशल मीडिया पर हारिश राऊफ का एक और मिम्स वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Haris Rauf conceeded 500 + runs in #CricketWorldCup2023
He gets beaten harshly by all teams :#HarisRauf #ENGvPAK#PAKvsENG #PakistanCricketTeam#QudratKaNizam #BabarAzam
Karachipic.twitter.com/WO2gyEwiiE— Navneet thakur (@nkt3812) November 11, 2023
एक अन्य यूजर्स ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की हारिस राऊफ एशिया के पहले बॉलर हैं, जिन्होंने एक टूर्नामेंट में पांच सौ रन दिए हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप में हारिस राऊफ काफी महंगे साबित हुए हैं. उन्होंने पांच सौ से अधिक रन खर्च किए हैं. उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों ने छक्के और चौके जमकर लगाए हैं. वह अपनी टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
Haris Rauf is the first bowler from Asia to concede 500 runs in a single World Cup.#BabarAzam #byebyepakistan #Semifinals #PKMKBforever #PAKvsENG #ENGvsPAK pic.twitter.com/JjGo18GYCe
— TËJ∆S⁴⁵🚩 (@tejuu45) November 11, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup के बाद बाबर आजम छोड़ेंगे ODI और T20 की कप्तानी! रमीज राजा ने कहा- तनाव में है यह खिलाड़ी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.