UP News
UP News: श्रावण मास को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं के लिए बड़े निर्देश जारी किए है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इसके लिए अयोध्या क्षेत्र में श्रावण माह में पड़ने वाले त्यौहार जैसे मणि पर्वत मेला, नाग पंचमी व रक्षाबंधन के अवसर पर बसों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए है. गौरतलब है कि सावन माह में खासतौर पर 12 जुलाई से 31 अगस्त तक कांवड़िये मुख्य रूप से बस्ती, गोंडा ,बहराइच, अंबेडकर नगर ,बाराबंकी ,रायबरेली, अमेठी व सुल्तानपुर के रास्ते लाखों श्रद्धालु अयोध्या आते हैं, जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यातायात की सुव्यवस्थित सुविधा देने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 19 अगस्त से होने वाले पर्व मणि पर्वत मेला के दृष्टिगत बसो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है. यात्रियों के आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होने, बस स्टेशनो की साफ-सफाई व बसों की साफ-सफाई को भी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए है.
अयोध्या क्षेत्र डिपो में 120 अतिरिक्त बसों के निर्देश
पर्व के दौरान अयोध्या क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अयोध्या क्षेत्र के विभिन्न डिपो में 120 अतरिक्त बसों को लगाए जाने के निर्देश दिए गए हैं , जिससे कि श्रावण महीने में अयोध्या क्षेत्र में अलग-अलग जगह से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो साथ ही यातायात भी पूरी तरीके से सुगम रहे. बसों की साफ-सफाई और यात्रियों की सुविधाओं को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है.
इन डिपो से भी संचालित होगी अतरिक्त बसे
गोण्डा, अकबरपुर व सुल्तानपुर बस स्टेशन पर 20-20, बलरामपुर व गोरखपुर बस स्टेशन पर 10-10, बहराइच, बस्ती, बस्ती (सुलतानपुर), जहांगीर, जगदीशपुर व भिटरिया बस स्टेशन पर 05-05 बसें, टांडा में 4 तथा गौर बाजार, बभनान, घनघटा बस स्टेशन पर 02-02 बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.