Bharat Express

Namibian Cheetahs:अफ्रीका से फिर लाए जाएंगे 14 चीते, भारत सरकार ने Namibia के साथ किया समझौता

Namibian chetas: कूनो नेशनल पार्क में आए 8 चीतों के बाद अब सरकार 14 और चीतों को अफ्रीका से लाएगी. इस बारे में संसद में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अहम जानकारी दी है.

nambian cheta

अफ्रीका से फिर लाए जाएंगे 14 चीते

Namibian Cheetahs: भारत में अफ्रीका से जल्द ही तकरीबन 14 और चीतों को लाए जाने की योजना बनाई जा रही है. इस बात की जानकारी सरकार ने संसद में दी है. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि इसके लिए नामीबिया की सरकार के साथ एक एग्रीमेंट भी किया है. हाल के समय में मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 8 चीते अफ्रीकी देश के नामीबिया से लाए गए थे, जिनकी चर्चा देश विदेश में भी हुई थी.

नामीबिया सरकार से किया समझौता

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने राज्यसभा में जानकारी दी की अगले पांच सालों में अफ्रीका से 12 से लेकर 14 चीतों को भारत लाया जाएगा. इसके लिए भारत सरकार ने अफ्रिका की सरकार के साथ बाकायदा एक समझौता  किया है. हाल ही में नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाकर मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा गया है. इसमें 5 मादाएं और 3 नर चीतें शामिल है. नामीबिया से कूनो नेशनल पार्क लाए गए सभी 8 चीते को बड़े बाड़ों में शिफ्ट किया गया हैं, जहां वह शिकार करते हुए खुद को अच्छे से उस माहौल में ढाल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- चीन से तनातनी के बीच 84,328 करोड़ रु के रक्षा सौदे को मंजूरी, लाइट टैंक और एंटी-शिप मिसाइल बढ़ाएंगी सेना की ताकत

भारतीय मौसम में खुद को ढाल चुके हैं कूनो पार्क के चीते

नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाया गया था जहां उन्हें लाकर पहले छोटे बाड़े में रखा गया था. वहां के मौसम और अन्य दशाओं के अनुरूप खुद को ढाल लेने के बाद चीतों को बड़े बाड़े में रखा गया है. उन्होंने वहां पर शिकार भी करना शुरू कर दिया है. संसद में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रोजेक्ट टाइगर के जरिए भारत में चीतों की दोबारा वापसी के लिए 38.7 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है. यह परियोजना 2021-22 से शुरु होकर 2025-26 तक चलने वाली है.

दक्षिण अफ्रीकी चीतों के लिए आठ नए बाड़े 

कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते आने वाले हैं, इसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है. भारत आने के लिए दक्षिण अफ्रीका में बीते साढ़े तीन माहिने से 12 चीतों को क्वारंटाइन रखा गया है. इन चीतों को दिसंबर में ही भारत के श्योपुर कूनो में लाया जाएगा. पार्क में नए आने वाले चीतों के लिए आठ नए बाड़े भी बनाकर तैयार किए गए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read