प्रतीकात्मक तस्वीर.
Flights Diverted In Delhi: दिल्ली में खराब मौसम का असर विमान सेवा पर देखने को मिला है. सोमवार को खराब मौसम के कारण दिल्ली आने वाली 16 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. इनमें दस फ्लाइट्स को जयपुर, तीन को लखनऊ, दो को अमृतसर और एक को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया है. शाम छह बजे से आठ बजे के बीच इन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. सोमवार की शाम दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिली है.
दिन में हुई हल्की बारिश
सोमवार की शाम दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश का अनुमान जताया था. बारिश के बाद भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं आया और एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री कम है.
Due to bad weather in Delhi, nine flights have been diverted to Jaipur (06), Lucknow (02) and Ahmedabad (01) between 1800hrs-1900hrs: Airport Sources
— ANI (@ANI) November 27, 2023
ये भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel: “सिलक्यारा टनल कंस्ट्रक्शन से हमारा कोई लेना-देना नहीं”, अडानी ग्रुप ने आरोपों को किया खारिज
तीन दिन के भीतर तापमान में होगी गिरावट
मौसम विभाग ने शाम साढ़े सात बजे एक्स पर पोस्ट कर कहा कि, दिल्ली के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होगी. अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज आंधी आएगी. मौसम विभाग ने आगे बताया कि अगले तीन दिन के भीतर उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
सुबह में कोहरा रहने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के सुबह के समय में अलग-अलग इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मंगलवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मंगलवार के सुबह भी मध्यम स्तर का कोहरा रहने की संभावना है.