टनल रेस्क्यू का निरीक्षण करने पहुंचे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा
Uttarkashi Tunnel Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम तेजी के साथ किया जा रहा है, रेस्क्यू की कई टीमें दिन-रात लगी हुई हैं, लेकिन उसके बाद भी सफलता नहीं मिल रही है. मजदूरों को अंदर फंसे हुए आज 16 दिन हो चुके हैं. ऑगर मशीन के खराब होने के बाद अब वर्टिकल ड्रिलिंग का काम शुरू कर दिया गया है. मुख्यमंत्री धामी से लेकर कई नेता टनल रेस्क्यू का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं अब प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने सिलक्यारा सुरंग के निरीक्षण के दौरान सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए भेजी जा रही भोजन सामग्री और अन्य सामना के बारे जानकारी ली.
सोमवार को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा उत्तरकाशी पहुंचे और सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों से बातचीत कर जाना हाल.
इसके बाद प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से बातचीत की और मजदूरों के जल्दी बाहर निकलने की बात कही. इसके साथ ही मजदूरों को किसी भी तरह कोई परेशानी न होने को लेकर बात कही.
वहीं आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन पर माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने जानकारी देते हुए बताया कि, “ऑगर मशीन का सारा मलबा हटा दिया गया है. मैन्युअल ड्रिलिंग संभवत: 3 घंटे बाद शुरू होगी. हमें 9 मीटर हाथ से सुरंग बनाने का काम करना है. यह काम जमीन के व्यवहार पर निर्भर करता है. जल्दी भी हो सकता है और थोड़ा लंबा भी हो सकता है. हमें विश्वास है कि हम इससे पार पा सकते हैं.”
इसके अलावा 1-2 मीटर क्षतिग्रस्त पाइप को हटाने पर पूर्व इंजीनियर-इन-चीफ और सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक हरपाल सिंह ने बताया कि, “मौजूदा स्थिति में जो ऑगर मशीन फंसी थी, उसे निकाल लिया गया है. 1.5 मीटर की क्षतिग्रस्त पाइप को निकालने का काम जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही यह काम पूरा हो जाएगा.
– भारत एक्सप्रेस
Uttarakhand Tunnel Update, Uttarkashi Tunnel Update, pm chief secretary, PK Mishra, PM Narendra Modi