Bharat Express

संगरूर में नहीं थम रहा जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला, आज 5 लोगों ने तोड़ा दम, जांच के लिए SIT गठित

Sangrur Poisonous Liquor Case: पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार यानी कि 23 मार्च को भी 5 लोगों की मौत हो गई.

Sangrur Poisonous Liquor Case

संगरूर जहरीली शराब कांड

Sangrur Poisonous Liquor Case: पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब से होने वाली मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार यानी कि 23 मार्च को भी 5 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया है. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने जहरीली शराब कांड मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए एक एसआईटी गठित की गई है.

जांच के लिए SIT गठित

पंजाब पुलिस की ओर से गठित की गई SIT में चार सदस्यों को शामिल किया गया है. जिसमें इस टीम का नेतृत्व ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों करेंगे. वहीं पटियाला के DIG हरचरण सिंह भुल्लर, एसएसपी संगरूर सरताज चहल और आबकारी विभाग के एडिशनल कमिश्नर नरेश दुबे शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग नकली शराब के काले कारोबार से जुड़े थे.

जहरीली शराब कांड में 8 गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली शराब और निर्माण और लेबलिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अन्य सामान बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चीमा के चौवास के रहने वाले सोमा कौर, राहुल उर्फ संजू और प्रदीप सिंह उर्फ बाबी के रूप में हुई है. इसके अलावा गांव उभावल के गुरलाल सिंह, पटियाला के गांव ताइपुर के हरमनप्रीत सिंह, गांव रोगला के अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, दिड़बा के गुज्जरां गांव के रहने वाले मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और सुखविंदर सिंह हैं.

यह भी पढ़ें- Moscow Attack: ये हैं वे 5 आतंकवादी जिन्होंने रूस की राजधानी को दहलाया, अब तक 115 लोगों की मौत; हिरासत में लिए गए 11 संदिग्ध

40 लोग अभी अस्पताल में भर्ती

संगरूर शराब कांड में हर दिन लोगों की मौत हो रही है. शुक्रवार को इलाज के दौरान अस्पताल में 8 लोगों ने दम तोड़ दिया था. वहीं शनिवार को 5 लोगों की मौत हुई है. अभी भी 40 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read