Bharat Express

Moscow Attack: ये हैं वे 5 आतंकवादी जिन्होंने रूस की राजधानी को दहलाया, अब तक 143 लोगों की मौत; हिरासत में लिए गए 11 संदिग्ध

Moscow Terror Attack News: रूस की राजधानी मॉस्को में हमला करने वाले आतंकियों की फोटो सामने आ चुकी हैं. इस हमले की जिम्मेदारी खूंखार इस्लामी आतंकी संगठन ISIS-K ने ली है. सेना जैसी वर्दी पहने आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, बम फेंके और फरार हो गए—

Russia Moscow Terrorist Attack Photos Update; ISIS | Crocus City Hall

मॉस्को में सैकड़ों लोग आतंकियों की गोलियों का शिकार बने. घायलों की चीख-पुकार से अस्पतालों में कोहराम मच गया.

ISIS Terrorist Attack In Russia: दुनिया के सबसे बड़े देश रूस की राजधानी मॉस्को में बीती रात भीषण आतंकी हमला ​हुआ. उस हमले में 100 से ज्यादा रूसी नागरिकों की जान चली गई. अब तक कुल 143 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहां सैकड़ों लोग आतंकियों की गोलियों का शिकार बने. घायलों की चीख-पुकार से मॉस्को के अस्पतालों में कोहराम मच गया. रूसी जांच एजेंसियों ने हमलावर आतंकियों की फोटोज जारी की हैं.

रशियन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कायरना हमले को ताजिकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया. सभी आतंकवादी इस्लामिक आतंकी संगठन ‘आईएस‘ के सदस्य बताए जा रहे हैं. ‘आईएस’ का एक प्रेस नोट सामने आया है, जिसमें खूंखार आतंकी संगठन ISIS-K ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

Terrorist Attack in Russia news

हमले के बाद 11 संदिग्धों को डिटेन किया गया

RT इंडिया ने बताया कि रूस की राजधानी मॉस्को में क्रोकस सिटी हॉल पर हुए आतंकी हमले के बाद 11 संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं. जिनमें से 4 वो हैं, जिन्होंने ऑन द स्पॉट अटैक किया था और 7 लोग उनकी मदद करने वाले बताए गए हैं. RT की रिपोर्ट मुताबिक, रूस के सिक्योरिटी सर्विस के चीफ ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बताया है कि चार संदिग्ध सफेद रंग की कार में भागने की कोशिश कर रहे थे. उन समेत कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पांच की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

मॉस्को सिटी हॉल के हमलावरों के नाम और पहचान

  • मोहम्मद नसरीदीनोव मखमद्रसुल (37 वर्ष)
  • मोहम्मद इस्मोनोव रिवोजहिदीन (51 वर्ष)
  • मोहम्मद सफोल्जोदा शोखिनजॉन (21 वर्ष)
  • मोहम्मद नजरोव रुस्तम (29 वर्ष)

रूस में अब तक हुए बड़े आतंकी हमले

  • 1999 रूसी अपार्टमेंट में बम विस्फोट: 300 मौतें
  • 2002 नॉर्ड-ओस्ट सीज: 170 मौतें
  • 2004 बेसलान स्कूल की सीज: 334 मौतें
  • 2006 मॉस्को मार्केट में बॉम्बिंग: 13 मौतें
  • 2010 मॉस्को मेट्रो अटैक: 38 मौतें
  • 2011 डोमोडेडोवो एयरपोर्ट पर अटैक: 37 मौतें
  • 2013 वोल्गोग्राड बॉम्बिंग: 34 मौतें
  • 2013 वोल्गोग्राड बस बॉम्बिंग: 7 मौतें
  • 2014 ग्रोज़्नी बॉम्बिंग: 5 मौतें
  • 2014 ग्रोज़्नी क्लैश: 26 मौतें
  • 2015 मेट्रोजेट फ्लाइट 9268: 217 मौतें
  • 2017 एस. पीटर्सबर्ग मेट्रो बॉम्बिंग: 15 मौतें
  • 2023 सेंट पीटर्सबर्ग कैफे में विस्फोट: 1 मौत
  • 2024 क्रोकस सिटी हॉल में हमला: 100+ मौतें

https://twitter.com/erbmjha/status/1771249719861211329

— भारत एक्सप्रेस

Also Read