Bharat Express

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए साल के सबसे बड़े आतंकी हमले पर RSS का बयान- सब एक स्वर में करें भर्त्सना

Pahalgam Attack news: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई. RSS ने इसे देश की अखंडता-एकता पर हमला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Dattatreya Hosabale

आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (दाएं). (फोटो: IANS)

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

RSS Statement On Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला दिया है. मंगलवार की दोपहर के समय हुए इस नृशंस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मृतकों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं. इसके अलावा नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक-एक पर्यटक और दो स्थानीय नागरिकों की भी जान गई है.

हमले के वक्त बैसरन घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे. इस हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने एक बार फिर घाटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बयान

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की एकता और अखंडता पर किया गया प्रहार बताया है. संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों और संस्थाओं से अपील की है कि वे मतभेद भुलाकर इस हमले की एक स्वर में भर्त्सना करें.

सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग

RSS ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह सभी पीड़ितों और उनके परिवारों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करे और इस हमले के पीछे जिम्मेदार तत्वों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई करे.

यह भी पढ़िए: पीएम मोदी सीसीएस की बैठक में होंगे शामिल, जानें क्यों होती है मीटिंग और कौन होता है शामिल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read