Bharat Express

Parliament Security Breach: 50 टीमें खंगाल रही हैं आरोपियों की कुंडली, हर आरोपी के लिए एक स्पेशल यूनिट

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

Parliament Security Breach

संसद में सुरक्षा चूक का मामला

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस घटना की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में अब स्पेशल सेल की टीमें राजस्थान, हरियाणास, मैसूर, लखनऊ, बंगाल और महाराष्ट्र में जांच कर रही है. इसके अलावा 50 अन्य टीमें भी बनाई गई हैं. ये टीमें आरोपियों के डिजिटल और बैंक खाते की कुंडली खंगाल रही हैं. जींद में नीलम आजाद के घर से बैंक डिटेल्स और कुछ किताबें स्पेशल सेल ने बरामद की हैं. जांच के दौरान स्पेशल सेल की टीमें आरोपियों को भी साथ लेकर जा रही हैं.

अलग-अलग टीमें कर रही हैं जांच

सभी आरोपियों को शनिवार को स्पेशल सेल की अलग-अलग टीमों के सुपुर्द कर दिया गया था. जिससे इस छानबीन का पूरा दबाव एक ही यूनिट पर न पड़े. स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग टीमों में एक-एक आरोपी को लेकर जांच की जाएगी, तो आसानी होगी. जांच पूरी होने के बाद उन्हें स्पेशल सेल की टीम को सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद इन सभी आरोपियों को एकसाथ बैठाकर पूछताछ की जाएगी.

इन सीटों के सुपुर्द किए गए आरोपी

सागर शर्मा को साकेत की स्पेशल सेल, मनोरंजन को एनडीआर, लोधी रोड स्थित स्पेशल सेल, ललित झा को स्पेशल सेल जनकपुरी इसके अलावा नीलम की सारी इन्वेस्टिगेशन न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्पेशल सेल के पास है.

यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: नीलम के परिजनों को कोर्ट देगी मिलने की अनुमति? संसद कांड मामले में आज आ सकता है कोर्ट का अहम फैसला

कोर्ट में दायर की याचिका

वहीं संसद कांड मामले में गिरफ्तार आरोपी नीलम आजाद के माता-पिता ने मिलने के लिए अदालत में याचिका दायर की है. इसके साथ ही याचिका में घटना से जुड़ी प्राथमिकी की भी मांग की है. इसके बाद कोर्ट ने याचिका को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को नोटिस जारी किया है. मामले की सुनवाई आज (18 दिसंबर) होगी.

संसद के बाहर धुआं फैलाकर किया था प्रदर्शन

बता दें कि नीलम आजाद ने पिछले हफ्ते संसद परिसर के बाहर स्मोक केन लहराकर पीला धुआं फैला दिया था. इस दौरान उसके साथ एक अन्य आरोपी भी था. जिसने नारेबाजी की थी. वहीं सदन के अंदर दो युवकों ने दर्शक दीर्घा से सांसदों के बीच कूद गए थे. जिन्हें वहां मौजूद सांसदों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

भारत एक्सप्रेस

Also Read