सीएम अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal in Karnataka: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कर्नाटक के दौरे पर हैं. यहां दावणगेरे में एक रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अमित शाह ने हाल ही में कहा था- “हमें वोट दो, हम कर्नाटक से भ्रष्टाचार मिटा देंगे”, किसी ने उन्हें याद दिलाया, “सर, कर्नाटक में बीजेपी का ही शासन है.”
सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगले दिन BJP के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया. उसे गिरफ़्तार नहीं किया है, हो सकता है अगले साल उसको पद्म भूषण दे दें. 8 करोड़ रुपए उसके घर से मिले और गिरफ़्तार मनीष सिसोदिया को किया. मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी लेकिन कुछ नहीं मिला.
‘पीएम मोदी नहीं दे रहे जवाब’
केजरीवाल ने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना, हमें ‘नये इंजन’ की सरकार चाहिए. उन्होंने कहा, “75 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि कर्नाटक के सारे कॉन्ट्रैक्टर्स ने इकट्ठा होकर पीएम मोदी को पत्र लिखा कि हमसे 40 फीसदी कमीशन मांगा जा रहा है, हम काम कैसे करें.दो साल से कर्नाटक के ठेकेदार पीएम मोदी को लगातार चिट्ठी लिख रहे हैं.पीएम मोदी का जवाब नहीं आया.”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “82 वर्षीय बुजुर्ग जिसने चिट्ठी लिखी थी कि हमसे 40 फीसदी कमीशन मांगा जा रहा है, तब कमीशन मांगने वाले नेताओं को जेल नहीं भेजा, उस बुजर्ग को ही जेल में डाल दिया.” आप संयोजक ने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, “नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में चुनाव हुए. 2 में BJP जीती तो पीएम मोदी विजयी संबोधन में AAP का जिक्र करते हैं. कहते हैं कि कट्टर ईमानदार लोगों से बच कर रहो… मोदीजी AAP से इतनी जलन ठीक नहीं है, आप भी हमारी तरह ईमानदार बनो.”
In Karnataka:
Give ₹75 Lakh
Become Police sub-inspectorGive ₹25 Lakh
Become a LecturerWhat will such policemen do?
Loot people.BJP MLA says in ₹2,500 Crores, you can become CM!
Throw these parties away, bring the honest AAP.
-CM @ArvindKejriwal #KarnatakaWantsKejriwal pic.twitter.com/1UGmRkuB7C
— AAP (@AamAadmiParty) March 4, 2023
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “75 लाख दीजिए, पुलिस सब-इंस्पेक्टर बन जाइए, 25 लाख दीजिए, लेक्चरर बन जाइए, ऐसे पुलिसकर्मी क्या करेंगे? लोगों को लूटेंगे. यहां पर विधायक बिकते हैं. इनकी पार्टी के एक विधायक ने कहा, अगर आपके पास 2500 करोड़ हैं तो आप मुख्यमंत्री बन सकते हैं.”
-भारत एक्सप्रेस