Bharat Express

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले मे हुआ एक बड़ा हादसा, झोपड़ी में आग लगने से 4 बच्चों की जिंदा जलकर मौत

मकान की छत पर कुछ दिन पहले ही पुआल रखा था. जिसमें दोपहर के वक्त आग लग गई .वहीं पास में खेल रहे बच्चे आग की चपेट में आ गए.

प्रतीकात्मक-तस्वीर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है. जहां झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जलकर चार बच्चों दर्दनाक मौत हो गई है. यह घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव की है. यह घटना उस समय हुआ जब एक घर की छत पर खेल रहे चार बच्चे आग की चपेट में आ गए, मौके पर मौजूद लोगो द्वारा तमाम कोशिश के बाद भी तीनों बच्चों को नही बचाया जा सका, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि एक बच्चे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई.

इस घटना के बाद से अधिकारियों में हड़कंप मच गया, IG से लेकर एडीजी तक और तहसील से तमाम आला अधिकारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. मामले को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है और उनके परिवार के लोगों से फोन से बात करके सांत्वना भी दी.

हादसे के समय ही हुई तीन बच्चों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मकान की छत पर कुछ दिन पहले ही पुआल रखा था. जिसमें दोपहर के वक्त आग लग गई .वहीं पास में खेल रहे बच्चे आग की चपेट में आ गए, देखते ही देखते वह गंभीर रूप से झुलस गए. कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी मे आग लग गई. जिससे मौके पर खेल रहे मासूम बच्चे आग की चपेट में आ गए. बच्चों की चीख पुकार सुनकर परिजन और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े तब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ें: देश में चल रहा है तरक्की और बदलाव का मोदी युग: डॉ. दिनेश शर्मा

रास्ते में ही हो गयी थी चौथी बच्ची की मौत

घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक चारों बच्चे बुरी तरह जल चुके थे, इन चार बच्चो में पांच वर्षीय प्रियांशी, तीन वर्षीय मानवी, चार वर्षीय नैना की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सात वर्षीय नीतू की हालत काफी गंभीर हो चुकी थी, जिसे इलाज हेतु नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी रास्ते मे ही मृत्यु हो गयी थी. घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Bharat Express Live

Also Read