Bharat Express

बगीचे में आम खाने आए 60 साल के शख्स का चाकू से काटा गला, फिर उसके सिर को लेकर पूरे गांव में घूमा

पुलिस की गिरफ़्तारी से पहले ग्रामीणों ने आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा

mango tree

आम का बगीचा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

झारखंड से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जमशेदपुर के कुदालम गांव में एक व्यक्ति ने 60 वर्षीय बुजुर्ग निताई महतो का सिर धारदार हथियार से काट दिया. इसके बाद वह कटा सिर लेकर गांव में घूमता रहा. उसके घरवालों ने किसी तरह उसे काबू में किया और एक पेड़ में रस्सी से बांध दिया. गांव के लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. बाद में वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की वजह क्या है इसका मामला अभी तक साफ नहीं हो पाया है. आरोपी का नाम मिथुन महतो है.

कटा सिर लेकर काफी देर तक गांव में घूमा

बताया गया है कि निताई महतो सुबह-सुबह गांव के बगीचे में आम चुनने गए थे. उसी वक्त मिथुन वहां पहुंचा. उसने निताई महतो को हथियार का भय दिखाकर पहले कपड़े उतरवाए और इसके बाद गला रेत डाला. इसकी खबर मिली तो गांव के लोग दौड़े, लेकिन मिथुन महतो के हाथ में कटा सिर और हथियार देखकर लोग पीछे हट गए. मिथुन कटा सिर लेकर काफी देर तक गांव में घूमता रहा. इसके बाद वह अपने घर पहुंच गया. कुदालम गांव जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

पुलिस के अनुसार

थाना प्रभारी राम बाबू मंडल ने बताया कि मृतक का सिर और धड़ बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक निताई महतो के पुत्र प्रह्लाद महतो के अनुसार, उसके पिता या परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. वह सब्जी बेचकर परिवार चलाते थे.उनकी हत्या क्यों की गई, इसका मामला अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है.

मृतक के पुत्र के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या के पीछे की वजह अंधविश्वास हो सकता है. बता दें कि इस इलाके में डायन, जादू-टोना के नाम पर हर साल कई हत्याएं होती हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read