Bharat Express

भारत की सीमाओं की मजबूत सुरक्षा जरूरी: राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच

राजधानी दिल्ली में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा : प्रतिमान और चुनौतियां’ विषय पर एक डिस्कशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा ने की.

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच द्वारा ‘राष्ट्रीय सुरक्षा : प्रतिमान और चुनौतियां’ (Vision 2047 For India) विषय पर एक राउंडटेबल डिस्कशन का दिल्ली में आयोजन किया गया. इसके एक्सपर्ट्स मेजर जनरल एसवीपी सिंह और मेजर जनरल सोरेश भट्टाचार्य थे. चर्चा की अध्यक्षता हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा ने की. मंच के सह-संगठन मंत्री विक्रमादित्य सिंह मोडरेटर की भूमिका में रहे. मेजर जनरल एसवीपी सिंह ने चर्चा का आरंभ करते हुए कहा कि 2008 ई. का ताज अटैक एक वेक अप कॉल था. इस घटना ने हमें समझाया कि हमारी सुरक्षा सिर्फ हमारे घरों तक सीमित नहीं हो सकती बल्कि सुरक्षित पड़ोस भी होना आवश्यक है.

अरेबियन सी से लेकर चाइना सी तक हमारे इंटरेस्ट का क्षेत्र

चर्चा को आगे बढ़ाते हुए मेजर जनरल सोरेश भट्टाचार्य ने कहा कि अरेबियन सी से लेकर चाइना सी तक हमारे इंटरेस्ट का क्षेत्र है, इस बात की ओर अटल जी ने हमारा ध्यान खींचा था. हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. रमा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये. चर्चा में शामिल होते हुए संगठन के सह-संगठन महामंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुरक्षा विषय और उसके नरेटिवस पर अपनी बात रखी.

हंसराज कॉलेज के साथ मिलकर कार्यक्रम का आयोजन 

राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच लगभग पिछले 10 वर्षों से ‘राष्ट्रीय सुरक्षा’ से जुड़े विषय को लेकर समाज, प्रशासन और बुद्धिजीवियों के बीच जाता रहा है. लोग लगातार स्वेच्छा से इस मंच से जुड़ रहे हैं. इसी जुड़ाव की कड़ी में मंच ने हंसराज कॉलेज के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस अवसर पर प्रमुख लोगों में डॉ. विवेक, डॉ. इंद्रप्रीत, छतर, हडुंगरा, मयंक, अभय, डॉ. पवन एवं अन्य लोग मौजूद थे .

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read