Bharat Express

Bijnor Accident: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, पांच में से चार की मौत, घायल ने शीशा तोड़कर मांगी मदद

Road Accident: कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार में पांच लोग सवार थे. इसमें से चार लोगों की डूबने से मौत हो गई.

Kerala accident

सांकेतिक फोटो

Bijnor Accident: उत्तर प्रदेश में लगातार कोहरे की वजह से रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा घटना बिजनौर जिले से सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई है. इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मंगलवार देर शाम ये बड़ा हादसा हुआ है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोहरे में कुछ अंदाजा ही नहीं लगा और राम गंगा नदी पर बने बैराज पुल से नदी में जा गिरी. इसमें पांच लोग सवार थे, सभी को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया है. चार की मौत हो गई है और एक की हालत गम्भीर बनी हुई है.

यूपी के बिजनौर में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. खबरों के मुताबिक, यहां के अफजलगढ़ थाना इलाके के हरेवली बैराज पुल से एक तेज रफ्तार कार नदी में गिर गई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार में पांच लोग सवार थे. इसमें से चार लोगों की डूबने से मौत हो गई. तो वहीं एक को रेस्क्यू करर बचाया गया है, जिसका इलाज जारी है. घटना की खबर से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. एक साथ चार घरों पर गिरे इस दुख के पहाड़ से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर एक युवक को बचा लिया है. बताया जा रहा है कि सभी को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया है. एक युवक गम्भीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है तो वहीं चारों युवकों के शवों को भी निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी सामने आई है कि, पांचों लोग अफजलगढ़ से प्रदर्शनी देखकर घर शेरकोट वापस जा रहे थे.

ये भी पढ़ें- UP Politics: कांग्रेस और RLD के साथ गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव का सामने आया बड़ा बयान, दिए ये संकेत

घायल युवक ने कार के अंदर से शीशा फोड़कर मांगी थी मदद

घटना के सम्बंध में पुलिस ने बताया कि कार में सिकंदर, खुर्शीद, राशिद, फैसल और महरुफ सवार थे. घटना में चार की मौत हो गई थी. तो वहीं घायल सिकंदर ने कार का शीशा तोड़ कर कार के ऊपर आकर चीख कर लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. इस पर आवाज सुनकर हरेवाली बैराज पर मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंच गए. इसके बाद युवक का रेस्क्यू किया गया और अन्य लोगों के शव निकाले गए. घायल युवक का इलाज जारी है. पुलिस ने कार सवारों के घर पर जानकारी दे दी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest