MP News (प्रतीकात्मक तस्वीर)
MP News: मध्य प्रदेश से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां कुछ लोग किसी के अंतिम संस्कार के बाद घर को लौट रहे थे, तभी अचानक मधुमक्खियों के झूंड ने हमला बोल दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इतना ही नहीं चार लोग घायल भी हुए हैं. सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जब घटना की सूचना गांव वालों को मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है. घटना धार के खेरवा की बताई जा रही है.
अचानक मधुमक्खियों ने किया हमला
बताया गया कि कुछ लोग गांव के ही एक व्यक्ति की अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. रास्ते में अचानक मधुमक्खियों के झूंड ने हमला बोल दिया. जब तो लोग संभल पाते, मधुमक्खियों ने चारों तरफ से घेर लिया और एक-एक आदमी को काट लिया. जानकारी के मुताबिक, गांव के जाम सिंह के अंतिम संस्कार से लोग लौट रहे थे. मधुमक्खियों के काटने से बोंदर सिंह की मौत हो गई. गांव में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Gorakhpur: अब रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नहीं होगी पीने के पानी की दिक्कत, फिर से 5 रु में मिलेगा एक लीटर RO वाटर
हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इनमें से चार की हालत गंभीर है. बताया गया कि अंतिम संस्कार के दौरान आसपास के इलाके में धुआं फैल गया. इससे मधुमक्खियों को परेशानी हुई. गुस्से में मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया और वहां मौजूद लोगों को काट लिया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.