Bharat Express

मतदान के दिन AAP ने BJP पर वोटरों को पैसे बांटने का आरोप लगाया, सोशल मीडिया पर डाले वीडियो

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा (BJP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह दावा किया है कि पार्टी के कार्यकर्ता सरेआम एक बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. अलग-अलग विधानसभाओं में लोग सबह से वोट डालने के लिए कतारों में खड़े है. इसी बीच आप नेताओं और पुलिस के बीच कई विधानसभाओं से बहस की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के जंगपुरा में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. आप कार्यकर्ताओं के साथ मनीष सिसोदिया भी खड़े रहे. यहां जमकर नारेबाजी हुई. आप कार्यकर्ताओं ने चोर – चोर के नारे लगाए. वहीं भाजपा कार्यकर्ता ने मनीष सिसोदिया का विरोध किया. बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया की पुलिस से बहस भी हुई है. मनीष सिसोदिया ने भाजपा नेताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है.

सरेआम मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह दावा किया है कि पार्टी के कार्यकर्ता सरेआम एक बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं.आरोप है कि यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में हो रहा है. इसके अलावा एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में आम आदमी पार्टी ने बताया है कि भाजपा के गुंडे राष्ट्रपति भवन के पास स्थित बूथ नंबर 27, एन ब्लॉक में पैसे बांट रहे थे. जब आरोप लगाने वाला व्यक्ति वहां पहुंचा, तो वे लोग भाग गए.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस इस प्रकार के चुनावी घोटालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही. जबकि आम आदमी पार्टी के इन पोस्ट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि उन्होंने स्थिति का संज्ञान लिया है. उनके त्वरित प्रतिक्रिया दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. वे सभी तथ्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

इसके अलावा ग्रेटर कैलाश में आप नेता राघव चढ्ढा और पुलिस के बीच भी बैरिकेडिंग को लेकर बहस होने की खबर सामने आ रही है.


ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: कैसा रहा था पिछला चुनाव… इस चुनाव में कौन-कौन सी हैं हॉट सीटें


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read