
Delhi Assembly Election 2025: बुधवार (5 फरवरी) को सुबह 7 बजे से शाम 6.30 बजे तक दिल्ली विधानसभा चुनाव के 70 सीटों के लिए वोटिंग होनी है, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. नियम के मुताबिक, चुनाव से दो दिन पहले यानी 3 फरवरी को प्रचार थम चुका है. सभी पार्टियों के प्रत्याशिों ने अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में जमकर प्रचार किया और अभी से ही जीत के दावे कर रहे है. दिल्ली के पिछले तीन विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी की ही सरकार रही है.
हालांकि, 2013 में आप और कांग्रेस (Congress) ने गठबंधन सरकार चलाई थी पर ये ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और केवल 48 दिनों में ही केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
इसके बाद दो लगातार विधानसभा चुनावों में आप ने दिल्ली में प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए 70 में से 67 और 62 सीटें हासिल की. जबकि कांग्रेस को इन दोनों चुनावों में एक भी सीटें हासिल नहीं हुई. वहीं BJP को 2015 विधानसभा चुनाव में केवल 3 और 2020 विधानसभा चुनाव में 8 सीटें हासिल हुई.
किसके सामने कौन खड़ा
- कालकाजी – दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी लड़ रही है. आतिशी के सामने कांग्रेस से अलका लांबा और BJP से रमेश बिधूड़ी खड़े हैं.
- नई दिल्ली – आप से अरविंद केजरीवाल बनाम कांग्रेस से संदीप दीक्षीत बनाम भाजपा से परवेश वर्मा है.
- पटपड़गंज – आप से अवध ओझा बनाम कांग्रेस से अमिल कुमार बनाम BJP से रविंद्र सिंह नेगी
- ओखला – आप विधायक अमानतुल्लाह खान बनाम कांग्रेस विधायक आसिफ खान की बेटी अरिबा खान बनाम BJP से मनीष चौधरी. इसके अलावा शिफा-उर रहमान भी AIMIM से उम्मीदवार हैं.
- जंगपुरा – AAP से मनीष सिसोदिया बनाम कांग्रेस से फरहाद सूरी बनाम BJP से सरदार तरविंदर सिंह
अलग-अलग विशलेषणों के अनुसार, इस बार चुनाव में आप के लिए मामला थोड़ा सा कसा हुआ लग रहा है. अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया तक कथित शराब घोटाले में जेल से लौट कर आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी जान लगाकर चुनाव लड़ रही है. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ओवैसी की पार्टी AIMIM भी इस चुनाव में 2 सीटों पर ही मगर पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है. केजरीवाल खुद इस बार सीटें घटने की बात कह चुके हैं. ऐसे में तमाम समीकरण पिछली बार के नतीजे के रिपीट होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं. पर चुनाव के पहले की कयास और बाद के परिणाम कभी सौ प्रतिशत एक नहीं होते हैं. इसलिए कोई भी कयास महज कयास भर हो सकता है.
ये भी पढ़ें: केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस और EC पर लगाया ‘AAP’ के खिलाफ ‘गुंडागर्दी’ का आरोप
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.