Bharat Express

AAP सांसद संजय सिंह ने किया होली न मनाने का ऐलान, बोले- होली तो सबसे अच्छी मनीष सिसोदिया के घर होती थी

Sanjay Singh: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. वह इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं.

sanjay singh

आप सांसद संजय सिंह और मनीष सिसोदिया

Delhi Excise Policy Case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह इस साल होली नहीं बनाएंगे. इसके पहले, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था वह कल होली समारोह के दौरान देश के लिए प्रार्थना करेंगे और ध्यान लगाएंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर आप भी सोचते हैं कि पीएम मोदी गलत कर रहे हैं और आपको भी देश की चिंता है, तो मैं आपसे आग्रह है कि होली मनाने के बाद देश के लिए प्रार्थना करने के लिए वक्त निकालें.”

होली न मनाने का ऐलान

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘होली तो सबसे अच्छी मनीष सिसोदिया के घर होती थी. मैं भी उन्हीं के घर साथियों के साथ होली मनाता था. अब मनीष सिसोदिया के बिना होली का रंग फ़िका है. मैं भी होली नही मनाऊँगा सीएम अरविंद केजरीवाल की ईश्वर से देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की अपील का पालन करूंगा.”

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा, “Congress समय-समय पर फासिस्ट ताकतों के साथ गलबहियां करती नजर आती है. पंजाब-दिल्ली के मेयर चुनाव में BJP का साथ देते हैं, BJP के खिलाफ खड़ा होना होता है तो मनीष सिसोदिया के खिलाफ खड़े होते हैं, कांग्रेस और इनके नेताओं का आपस में ही विरोधाभास है.”

कर्नाटक के बीजेपी विधायक को मिली जमानत को भड़के संजय सिंह

उन्होंने कर्नाटक में बीजेपी विधायक को हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद भाजपा पर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा, “कुछ दिन पहले कर्नाटक में बीजेपी विधायक के घर करोड़ों रुपये कैश मिलता है लेकिन उसे जमानत मिल जाती है. वहीं मनीष सिसोदिया के घर फूटी कौड़ी नहीं मिलती तो CBI-ED लगाकर रिमांड लेते हैं.” संजय सिंह ने आरोप लगाया कि BJP, CBI-ED का दुरुपयोग कर रही है और BJP नेताओं को भ्रष्टाचार की खुली छूट है.

बता दें कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. वह इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read