अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
AAP Releases Fourth List of Candidates: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम नई दिल्ली सीट से है, जबकि आतिशी को एक बार फिर कालकाजी से चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है.
सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. ये तीनों नेता वर्तमान में इन सीटों से विधायक हैं और फिर से पार्टी के चुनावी उम्मीदवार बने हैं.
रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर से टिकट
आम आदमी पार्टी ने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काटकर रमेश पहलवान को चुनावी मैदान में उतारा है. रमेश पहलवान और उनकी पत्नी कुसुम लता, जोकि पार्षद हैं, आज ही भाजपा छोड़कर AAP में शामिल हुए थे.
सभी 70 सीटों की लिस्ट आई सामने
AAP ने अपनी चुनावी लिस्ट को चार भागों में बांटा है. पहले चरण में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी, दूसरे चरण में 20 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए थे, और तीसरी सूची में नजफगढ़ से तरूण यादव का नाम था. अब चौथी और आखिरी सूची में 38 नामों की घोषणा की गई है.
केजरीवाल ने X पर किया पोस्ट
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और… https://t.co/OQ4ehsfKHY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2024
पार्टी पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ चुनाव में उतरी है. बीजेपी का कोई चेहरा नहीं है, ना उनकी टीम है, ना कोई विजन है. उनका सिर्फ एक नारा है- केजरीवाल को हटाओ. उनसे पूछो 5 साल में क्या किया, तो वो जवाब देते हैं- केजरीवाल को गालियाँ दीं. हमारी पार्टी के पास दिल्ली के विकास के लिए एक स्पष्ट विजन, योजना और उसे लागू करने के लिए एक सक्षम टीम है. पिछले 10 सालों में किए गए कामों की लंबी सूची है. दिल्लीवाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.”
इस घोषणा के साथ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत और रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने का संकेत दिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘6 रेवड़ियों का झांसा देकर, 12 रबड़ी गये डकार’, BJP ने साधा AAP पर निशाना
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.