अब्दुल बारी सिद्दीकी और शहजाद पूनावाला ( फाइल फोटो)
Bihar Politics: मनोज झा और ‘ठाकुर का कुआं’ कविता पर बिहार की सियासत में बवाल पहले से मचा हुआ है. इस बीच लालू यादव की पार्टी RJD के एक और नेता ने महिला आरक्षण बिल पर ऐसा बयान दे दिया है जो आग में घी डालने का काम कर रही है. दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व विधायक ने कहा कि आरक्षण के नाम पर अब लिपस्टिक वाली, बॉब कट (हेयर स्टाइल) वाली महिलाएं भी संसद पहुंच जाएंगी.
भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान के बाद भाजपा ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह सिर्फ आरजेडी नेता का बयान नहीं है, बल्कि यह पूरे ‘इंडिया’ गठबंधन का बयान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पूनावाला ने कहा कि जब पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी महिलाओं के सम्मान के लिए संसद में महिला आरक्षण बिल गारंटी के साथ पास कर रही है. ऐसे वक्त में देश की 50 फीसदी आबादी को इंडिया गठबंधन अपमानित और प्रताड़ित कर रही है.
यह भी पढ़ें: “दलित, आदिवासी और OBC से नफरत करती है कांग्रेस”, बिलासपुर में बोले पीएम
‘इंडिया’ गंठबंधन के किसी भी नेता ने बयान की निंदा नहीं की: पूनावाला
पूनावाला ने कहा कि हैरत की बात तो ये है कि कांग्रेस या इंडिया गंठबंधन के किसी भी नेता ने इस बयान की निंदा नहीं की है. शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर उन्हीं की महिला नेता अर्चना गौतम को अपमानित किया गया. उनके साथ मारपीट की गई. कल्पना वर्मा के साथ भी यही किया गया. लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता ने इसके खिलाफ बयान नहीं दिया. काग्रेस को बताना चाहिए कि क्या उसके पास आरजेदी के लिए कोई जगह है.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने क्या कहा?
उन्होंने कहा, “आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक, पाउडर और बॉब कट वाली संसद पहुंच जाएंगी.” उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण देना है, तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय कर दीजिए, तब तो ठीक है, वरना महिला के नाम पर बॉब कट और लिपिस्टिक वाली संसद पहुंच जाएंगी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.