PM Modi In Bilaspur
PM Modi In Bilaspur : जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ की चुनावी दौड़ अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है, बीजेपी का नेतृत्व सबसे आगे पीएम मोदी करते दिख रहे हैं. पिछले तीन महीनों में प्रधानमंत्री ने चुनानी राज्य में दो रैली की हैं. आज बिलासपुर में पीएम मोदी की तीसरी रैली है. इसके तीन दिन बाद वे जगदलपुर में रहेंगे. पीएम मोदी शनिवार को विलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह ‘परिवर्तन महासंकल्प’ रैली में शामिल हुए.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में परिवर्तन महा संकल्प रैली में शामिल हुए। pic.twitter.com/8EAqph5Xzy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2023
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से त्रस्त छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है और नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे. छत्तीसगढ़ भ्रस्टाचार और कुशासन से त्रस्त है. रोजगार के नाम पर घोटाले ही घोटाले हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट का पहला फैसला गरीबों के पक्के घर जो बाकी हैं वे तेज़ गति से बनाने का काम पूरा किया जाएगा. वे(कांग्रेस) मोदी के बहाने पूरे पिछड़े समाज को गाली देने से पीछे नहीं हटते हैं. कांग्रेस दलित, आदिवासी, OBC से भी नफरत करती है.
“रिमोट कंट्रोल से चलती थी कांग्रेस की सरकार”
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ को केंद्र से हज़ारों करोड़ रुपए मिले हैं. यह बात यहां के उप मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक सभा में कहीं थी उन्होंने सच बोला तो पार्टी के नीचे से लेकर ऊपर तक तूफान खड़ा हो गया. जब कांग्रेस की सरकार दिल्ली में थी, रिमोट कंट्रोल से सरकार चलती थी. तब छत्तीसगढ़ को रेलवे के लिए औसतन 300 करोड़ रुपया मिलता था, लेकिन इस साल भाजपा सरकार ने एक वर्ष में छत्तीसगढ़ को रेलवे विस्तार के लिए 6000 करोड़ रुपए दिए हैं. यह है मोदी मॉडल.
यह भी पढ़ें: Bangaluru: शानदार रिटर्न का ऑफर देकर 854 करोड़ की महाठगी, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीएम मोदी बोले- छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा समर्पित
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी ने छत्तीसगढ़ की आकांक्षाओं को समझते हुए इस प्रदेश का निर्माण किया था. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए भाजपा केंद्र में हो या राज्य में पूरी तरह समर्पित रही है. आप लिख लीजिए आपका सपना मोदी का संकल्प है.
उन्होंने कहा कि मोदी यानी गारंटी पूरी करने की गारंटी है. अब लोकसभा और विधानसभा में बहनों के लिए 33% सीटें आरक्षित हो जाएंगी. मोदी तो करेगा, मोदी जो गारंटी देता है वह पूरी करता है लेकिन आप माताओं-बहनों को सतर्क रहना होगा. कांग्रेस और इसके घमंडिया साथी उनको लग रहा है कि मोदी ने क्या कर दिया, वे गुस्से से भरे हुए हैं, उनकी नींद हराम हो गई है. इस डर के कारण वे नए-नए खेल खेल रहे हैं. अब वे बहनों में भी फूट डालना चाहते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.