Bharat Express

Gujarat Elections: गुजरात चुनावों में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा, किस आधार पर जनता करेगी वोट, सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे

एबीपी न्यूज-सी वोटर ने एक सर्वे किया है. सर्वे में 14 प्रतिशत मतदाताओं ने माना है कि वो धर्म के आधार पर वोट देंगे.

Election 2024

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Gujarat Elections: गुजरात में चुनावी सरगर्मी तेज है. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के अलावा ओवैसी की एआईएमआईएम भी चुनावी मैदान में है. असदुद्दीन ओवैसी के एंट्री से चर्चा गरम है कि क्या मुस्लिम मतदाता उनकी पार्टी को वोट करेंगे ? क्या गुजरात (Gujarat Elections) के मतदाता धर्म के आधार पर वोट देंगे या अन्य मुद्दों के आधार पर वे सरकार का चुनाव करेंगे. आम आदमी पार्टी ने ओबीसी से ताल्लुक रखने वाले इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है. इसके बाद से ये चर्चा आम हो गई है कि क्या जाति के आधार पर लोग मतदान करेंगे ?

एबीपी न्यूज-सी वोटर ने इसी मुद्दे पर एक सर्वे किया है. सर्वे में 14 प्रतिशत मतदाताओं ने माना है कि वो धर्म के आधार पर वोट देंगे. वहीं जाति के आधार पर भी 14 फीसदी लोग वोट करने के मूड में दिखाई दिए. वहीं इस सर्वे में 33 प्रतिशत लोगों ने विकास के मुद्दे पर वोट देने की बात कही. हालांकि 26 प्रतिशत वोटर्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर इस बार वोट देंगे.

विकास मॉडल को लेकर मैदान में है बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात के विकास मॉडल के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में है. वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को काफी उम्मीद है. तो दिल्ली के बाद पंजाब में चुनावी जीत से उत्साहित अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है.

तेज हो चुका है प्रचार अभियान

गुजरात में चुनाव (Gujarat Elections) प्रचार अभियान काफी तेज हो चुका है. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा तो वहीं आगामी 5 दिसंबर को दूसरे चरण के लिए मदतान होना है. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर से पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत दर्जनों ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं तो वहीं केजरीवाल से लेकर ओवैसी तक जनसभाएं कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Gujarat Elections: बीजेपी ने गुजरात में मुस्लिमों को टिकट न देकर सही किया या गलत? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे

चुनाव आयोग ने सी-विजिल ऐप लॉच किया है. गुजरात चुनाव से जुड़े मुद्दे पर किसी भी तरह की शिकायत इस ऐप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. शिकायत के 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग रिस्पांस करेगा.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read