Bharat Express DD Free Dish

मातम में बदला मुहर्रम जुलूस, गिरिडीह में हुआ हादसा; 1 की मौत, 4 घायल

Accident During Muharram In Giridih: झारखंड के गिरिडीह में मुहर्रम जुलूस के दौरान हादसा हो गया है. इसमें 1 मौत की खबर आ रही है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Accident During Muharram In Giridih Jharkhand

प्रतिकात्मक फोटो

Accident During Muharram In Jharkhand: देशभर में मुहर्रम जुलूस का जुलूस निकाला जा रहा है. इनमें भारी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. पुलिस और प्रशासन सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है लेकिन इसके बाद भी कुछ घटनाएं सामने आ रही हैं.  एक बड़ा हादसा झारखंड के गिरिडीह में हो गया है. यहां जुलूस के दौरान बिजली की तार गिर गई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरिडीह के उपायुक्त रामनिवास यादव ने घटना के बारे में जानकारी दी है.

घटना झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत चाकोसिंघा गांव की है. रविवार को मुहर्रम के जुलूस में बिजली का करंट दौड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कम से कम चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को गिरिडीह के अस्पताल में दाखिल कराया गया.

तार से छू गई थी ताजिया

जिले के थोड़थंभा ओपी क्षेत्र में रविवार की दोपहर परंपराओं के अनुसार ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया था। एक बड़े ताजिया को लोगों ने जैसे ही कंधे पर उठाया, वह 11 हजार वोल्ट के बिजली तार के संपर्क में आ गया. ताजिया उठा रहे तमाम लोगों को जोरदार झटका लगा और पांच-छह लोग जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे. इनमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

पहले भी हुई हैं घटनाएं

मुहर्रम जुलूस के दौरान करंट से हादसे की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले साल इसी जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के चकमंजो गांव में मुहर्रम पर निकाले गए ताजिया में करंट प्रवाहित होने से एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य जख्मी हो गए थे. इसके पहले वर्ष 2023 में बोकारो जिले के पेटरवार में मुहर्रम के जुलूस के दौरान 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली के तार से ताजिया सट जाने से फैले करंट की वजह से चार लोगों की मौत हो गई थी.

मनाही के बाद भी ऊंची बनी ताजिया

झारखंड राज्य विद्युत आपूर्ति निगम (Jharkhand Electricity Department) ने हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्य में निकाले जाने वाले धार्मिक जुलूसों में झंडों, झांकियों आदि की ऊंचाई को लेकर पिछले ही हफ्ते गाइडलाइन जारी की थी. इसके बावजूद राज्यभर के कई इलाकों में काफी ऊंचाई वाले तालियों के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read