Bharat Express

सलमान खान के घर के सामने गोलीबारी करने के आरोपी ने हवालात में की आत्महत्या करने की कोशिश, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के सामने गोलीबारी करने के एक आरोपी ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के हवालात में आज आत्महत्या करने की कोशिश की और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

Salman Khan

सलमान खान

Firing On Salman Khan Galaxy Apartment: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई थी. इस हमले के बाद दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया था. वहीं तीसरे आरोपी को हरियाणा से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के सामने गोलीबारी करने के एक आरोपी ने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के हवालात में आज बुधवार को आत्महत्या करने की कोशिश और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई.

चादर से फंदा बनाकर लगाई फांसी

मामले में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी 23 वर्षीय अनुज थापन ने हवालात के शौचालय में चादर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. थापन को तत्काल  सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने बताया कि मामले में दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि थापन मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था और उसे सोनू कुमार बिश्नोई के साथ कथित तौर पर शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियारों की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पाल और गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: चुनाव में डीप फेक वीडियो के प्रसार के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर, रखी मांग— ऐसे कृत्यों पर चुनाव आयोग रोक लगाए

14 अप्रैल की सुबह 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवकों ने बांद्रा में सलमान खान के घर पर फायरिंग की. सलमान बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनके घर पर हमलावरों ने 5 राउंड फायरिंग की. 4 गोलियां दीवार पर लगीं, जबकि एक गोली उनके घर की उस गैलरी में जा लगी, जहां सलमान अक्सर खड़े होकर अपने फैंस का अभिवादन करते हैं.

Also Read