Bharat Express

कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निकाला, पार्टी विरोधी बयानबाजी के बाद हुई कार्रवाई

Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस ने यूपी के बड़े नेता और संभल स्थित कल्कि धाम के महंत आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निकाल दिया.

Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के महंत आचार्य प्रमोद कृष्णम.

Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनके खिलाफ यह कार्रवाई पार्टी विरोधी बयानों के बाद की गई है. कांग्रेस ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए प्रमोद कृष्णम को 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है. उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इसके साथ पीएम को उन्होंने कल्कि धाम में आयोजित होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित किया. इसके साथ ही उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात भी की थी.

यह भी पढ़ेंः बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी हलचल तेज, तेजस्वी ने विधायकों को अपने आवास पर रोका, JDU ने जारी किया व्हिप

इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनहीनता और बार-बार पार्टी के खिलाफ बयानबाजी के कारण आचार्य को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. यह कार्रवाई प्रदेश कमेटी के प्रस्ताव पर कांग्रेस आलाकमान ने की है. पिछले कुछ दिनों से प्रमोद कृष्णम लगातार कांग्रेस पर हमलावर थे. वह अपनी ही पार्टी के नेताओं को निशाने पर ले रहे थे. कांग्रेस के कुछ बड़ नेता हैं जिन्हें हिंदू शब्द से ही नफरत है. वहीं कुछ कांग्रेसी ऐसे भी हैं जिन्हें राम मंदिर से नहीं बल्कि भगवान राम से नफरत है.

बड़े नेता को अपनी मर्यादा और भाषा का ध्यान रखना चाहिए

बता दें कि हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि बड़े नेता को अपनी मर्यादा और भाषा का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कर्मठ और कर्मवीर होता है. ऐसे में जिस भाषा का प्रयोग किया गया है उससे कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है. उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी से पिछले 1 साल से मिलना चाह रहे हैं लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. जबकि पीएम मोदी ने पीएमओ में फोन करने के 4 दिन बाद ही मिलने का समय दे दिया.

यह भी पढ़ेंः माघ मेले में शुरू हुआ 7 दिवसीय श्री ललिता कोटी कुमकुमार्चन महायज्ञ, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन हुए शामिल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read