अभिनेता गोविंदा. (फाइल फोटो: IANS)
Govinda Shot Himself: गोली लगने के बाद एक्टर गोविंदा ने अपने चाहने वालों को खुद ही अपना हेल्थ अपडेट दिया है. पैर में गोली लगने के बाद अभिनेता गोविंदा ने कहा- “मैं खतरे से बाहर हूं. गलती से गोली चल गई थी. बाबा का आशीर्वाद है. मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं. मैं अपने फैंस का भी बहुत आभारी हूं.”
एक्टर गोविंदा को अपनी पिस्तौल से गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यह हादसा उस समय हुआ जब वो पिस्तौल को रख रहे थे. गोली लगने के बाद अभिनेता गोविंद को तुरंत अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर उनके पैर से गोली निकाली गई और वो खतरे से बाहर हैं. जानकारी के अनुसार गोविंद को अपनी ही पिस्तौल से गोली लगी है. यह हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ था, जब वह कोलकाता बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे.
गोविंदा को कैसे लगी गोली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर गोविंद अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को चेक कर रहे थे. तभी गोली चल गई जो कि उनके बाएं पैर में जाकर लगी. गोली की आवाज सुनकर घर पर मौजूद लोग उनके पास पहुंचे और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनके पैर से गोली निकाली गई और अब वो खतरे से बाहर हैं. एक्टर गोविंदा का इलाज मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा है.
इस बीच, मुंबई पुलिस ने इस मामले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि गोविंदा को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चली, जो उनके पैर में जा लगी. हालांकि, इस हादसे के संबंध में अभिनेता गोविंदा के परिवार की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
कोलकाता जाने की तैयारी में थे गोविंदा: मैनेजर
वहीं, दूसरी ओर अभिनेता गोविंदा के मैनेजर ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि 60 वर्षीय एक्टर कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान जब वो अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को केस में रख रहे थे, तभी वह गिर गई, बंदूक चल गई और गोली उनके पैर में लग गई. उन्होंने आगे बताया कि डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है. वह इस वक्त अस्पताल में हैं.
-भारत एक्सप्रेस