Bharat Express

अमेरिका के आरोपों पर अडानी ग्रुप का जवाब…सभी आरोप बेबुनियाद हैं, हम कानून का पालन करने वाले संगठन हैं

अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों पर अडानी समूह की ओर से बयान आया है. अडानी समूह ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है.

अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रुप (Adani Group) पर लगाए गए आरोपों पर अडानी समूह की ओर से बयान आया है. अडानी ग्रुप ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है.

अडानी ग्रुप ने क्या कहा

अडानी ग्रुप ने बयान में कहा, “अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और खंडन किए गए हैं. जैसा कि स्वयं अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है, अभियोग में आरोप, आरोप हैं और प्रतिवादियों को तब तक निर्दोष माना जाता है जब तक कि वे दोषी साबित न हो जाएं. हरसंभव कानूनी सहारा लिया जाएगा. अडानी समूह ने हमेशा अपने संचालन के सभी न्यायक्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और नियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम अपने हितधारकों, भागीदारों और कर्मचारियों को आश्वस्त करते हैं कि हम एक कानून का पालन करने वाला संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है.”

बता दें कि अमेरिकी न्याय विभाग और अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा अडानी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे मिला टिकट

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read