अरविंद केजरीवाल, AAP संयोजक.
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. चुनावी तैयारियों के बीच AAP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है.
किसे कहां से टिकट?
बदरपुर से राम सिंह (नेता जी).
सीलमपुर से जुबैर चौधरी.
सीमापुरी से वीर सिंह धींगान.
घोंडा से गौरव शर्मा.
करावल नगर से मनोज त्यागी.
मटियाला से सुमेश शौकीन.
छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर.
किराड़ी से अनिल झा AAP.
विश्वास नगर से दीपक सिंघला.
रोहतास नगर से सरिता सिंह.
लक्ष्मी नगर से BB त्यागी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.