Bharat Express

UP News: सीतापुर जेल में पिता आजम खान का हाल जानने पहुंचे अदीब, सुविधाओं को लेकर कही ये बड़ी बात

Sitapur: अदीब ने बताया कि वह पिता से मिलने के बाद हरदोई जेल में बंद अपने भाई अब्दुल्ला से भी मिलने के लिए जाएंगे.

फोटो-सोशल मीडिया

UP News: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के लिए उनके बड़े बेटे अदीब आजम पहुंचे हैं और अपने पिता से करीब एक घंटे मिलने के बाद बाहर निकले. इस दौरान उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव व पूर्व विधायक अनूप गुप्ता भी मौजूद रहे. वहीं अपने पिता से मिलने के बाद अदीब ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा , “उनके पिता आजम खान को जेल मैन्युअल के हिसाब से सुविधाएं मिल रही हैं.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटा जेल में अपने पिता से मिलने और बातचीत करने के बाद अदीब आजम बाहर आए और मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने जेल के अंदर की व्यवस्था और आजम खान के बारे में बताया. अदीब ने बताया कि फिलहाल आजम खान ठीक हैं. जेल मैन्युअल के हिसाब से अंदर सुविधा मिल रही है.” अब्दुल्ला के बारे में पूछे जाने पर अदीब ने कहा, “वह अब्दुल्ला से मिलने के लिए हरदोई जेल भी जाएंगे.”

ये भी पढ़ें– Dussehra 2023: इटावा के दशहरा महोत्सव में पहुंचे कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, आजम के एनकाउंटर वाले बयान पर साधा निशाना

मालूम हो कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को लेकर रामपुर की एक अदालत ने आजम खान के साथ ही उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात की कारावास की सजा सुनाई है व 50 हजार का जुर्माना भी लगाया. इस के बाद से जहां आजम खान को सीतापुर जेल मे रखा गया है तो वहीं उनकी पत्नी को रामपुर जेल में और अबुदुल्ला को हरदोई जेल में रखा गया है. बता दें कि अब्दुल्ला के ऊपर पहले जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर पासपोर्ट हासिल करने और विदेशी दौरा करने और दूसरे प्रमाण पत्र का इस्तेमाल सरकारी कार्यों को पूरा करने का आरोप लगा है. वहीं आजम खान की गिरफ्तारी के बाद से यूपी की सियासत गरम हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार इस मामले को लेकर यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

Bharat Express Live

Also Read