Bharat Express

Bareilly: तेरी बेटी की बारात आई तो लाशें बिछा दूंगा… एक तरफा प्यार में पागल शोहदे ने फिल्मी स्टाइल में दी धमकी, घर में दुबका परिवार

पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें दबिश दे रही है.

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक तरफा प्यार में पागल शोहदे ने एक युवती के पिता को धमकी दी है और फिल्मी स्टाइल में कहा है कि अगर दरवाजे पर तेरी बेटी की बारात आई तो लाशें बिछा दूंगा. इसके बाद से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं पीड़ित परिवार दहशत की वजह से घर में दुबका हुआ है. यह घटना युवती की शादी तय होने के बाद सामने आई है. शोहदा लगातार युवती के परिवार को धमकी दे रहा है. कोई रास्ता नहीं दिखा तो युवती के पिता ने थाने में गुहार लगाई है और आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

इस प्रकरण को लेकर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, युवती के पिता की शिकायत पर एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है. यह मामला बरेली के सीबीगंज से सामने आया है. युवती के पिता ने पुलिस को शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की शादी तय हो गई है और अगले महीने उसकी बरात आने वाली है, लेकिन बादशाह नगर का रहने वाला शोहदा रहीस अहमद कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है और शादी तय होने के बाद लगतार धमकी दे रहा है और कह रहा है कि अगर चौखट पर बारात आई तो लाशें बिछा दूंगा. युवती के पिता ने ये भी आरोप लगाया है कि वह अक्सर उनके घर के सामने आकर परिवार की महिलाओं को धमकी देता है. हालांकि उसे कई बार समझाया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. उसने शादी होने पर परिवार को जान से मार देने की धमकी दी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: भजनलाल सरकार में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार, इन नामों पर हो रहा था मंथन, जातीय समीकरण साधने की तैयारी में BJP

शिकायत मिलने के बाद ही युवती के पिता ने रहीस को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं. पूरे प्रकरण को लेकर सीबीगंज थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि रहीस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीम बना दी गई है. शादी समारोह में कोई अडंचन नहीं आ पाएगी. तो वहीं पीड़ित परिवार लगातार इस बात से डर रहा है कि कहीं जिस दिन बारात आई तो आरोपी शोहदा उनके घर पर हमला न बोल दे. इस पूरे मामले में युवती के पिता ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. तो वहीं पुलिस ने भी भरोसा दिया है कि शादी कार्यक्रम में कोई समस्या नहीं आएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read