
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा अपनाए गए सख्त रुख ने पाकिस्तान में हड़कंप मचा दिया है. भारत ने सिन्धु जल समझौते (Indus Waters Treaty) को निलंबित कर दिया है, अटारी-वाघा सीमा को बंद कर दिया है, और पाकिस्तानी राजनयिकों को एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है. इसके साथ ही, भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए सैन्य कार्रवाई की संभावना जताई है. इस बीच, पाकिस्तान में आम लोग अपनी सरकार की नाकामियों पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर अपनी बदहाली का मजाक उड़ा रहे हैं.
पहलगाम के बैसारन इलाके में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक शामिल थे. इस हमले ने भारत में गुस्से की लहर पैदा कर दी, जिसके बाद सरकार ने तत्काल कड़े कदम उठाए. सिन्धु जल समझौते का निलंबन पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि इसकी ज्यादातर कृषि भूमि सिन्धु नदी के पानी पर निर्भर है. समझौते के निलंबन से पाकिस्तान की खेती और बिजली उत्पादन पर गहरा असर पड़ सकता है. भारत ने यह भी संकेत दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर सकता है, जैसा कि 2016 में उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान देखा गया था.
सोशल मीडिया बना पाकिस्तानियों की भड़ास निकालने का मंच
इस तनावपूर्ण माहौल के बीच, पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स अपनी ही सरकार पर तंज कस रहे हैं. X और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपनी बदहाली का मजाक उड़ाते हुए व्यंग्यात्मक पोस्ट्स साझा कर रहे हैं. आर्थिक तंगी भी इन पोस्ट्स का मुख्य विषय रही है. X यूजर @AkramaMianoor ने लिखा, “जंग करनी हो तो 9 बजे से पहले कर लेना, 9:15 पर गैस चली जाती है हमारी.” जवाब में @ThisisOshaz ने तंज कसा, “इनके पास और लतीफे मत दो. आटा, पानी, भीख और अब गैस .” @AkramaMianoor ने फिर लिखा, “इनको पता लगना चाहिए कि किस गरीब कौम से लड़ाई कर रहे हैं.” इस पोस्ट को 105K से ज्यादा बार देखा गया, जिसमें बुनियादी सुविधाओं की कमी और सरकार की नाकामी पर गहरी नाराजगी झलकती है.
Jung karni ho to 9 baje se pehle karlena 9:15 per gas chali jati hai hamari
— akrama (@AkramaMianoor) April 24, 2025
कई यूजर्स ने अपनी सरकार की तुलना भारत के खतरे से करते हुए तंज कसा. @namaloomafraaaad ने लिखा, “मजेदार बात यह है कि भारत हमें ऐसी कोई धमकी नहीं दे सकता, जो हम अपनी सरकार के हाथों पहले से न झेल रहे हों. पानी रोक लो? वैसे भी नहीं आता. मार डालो? हमारी सरकार मार ही रही है. लाहौर ले लो? ले लो, आधे घंटे बाद खुद वापस कर जाओगे.” इस पोस्ट को 447K व्यूज मिले, जो लोगों की हताशा और सरकार के प्रति गुस्से को दर्शाता है. @erumasiff ने भी चुटकी लेते हुए लिखा, “प्रिय भारतीयों, कराची पर हमला करना हो तो मोबाइल फोन भारत में ही छोड़कर आना…”, जो कराची की अराजकता पर तंज था.
Dear Indians Karachi per hamla karna ho to mobile phones India may he chor kar aana …
— Erum
(@erumasifff) April 24, 2025
राजनीतिक अस्थिरता और सरकार की अक्षमता भी लोगों के निशाने पर है. @ohnoanywayy ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक साइकिल को लड़ाकू विमान की तरह सजाया गया था, साथ में कैप्शन था, “आपको उसी तरह निपटा जाएगा.” यह पोस्ट भारत के सैन्य रुख का मजाक उड़ाने के साथ-साथ पाकिस्तान की अपनी कमजोर स्थिति पर भी कटाक्ष करती है.
You ill be dealt accordingly https://t.co/5yuxu7GrTx pic.twitter.com/Q2DTck4ZNI
— Abdullah (@ohnoanywayy) April 24, 2025
इन पोस्ट्स की वायरल प्रकृति ने पड़ोसी देशों, खासकर भारत, का भी ध्यान खींचा है. भारतीय यूजर @Phunsukwangduji ने टिप्पणी की, “ये पाकिस्तानी लोग अपने आप को अलग ही लेवल पर भून रहे हैं ,” एक ऐसी भावना जो कई लोगों ने साझा की. यह सीमा पार की बातचीत विपत्ति में हास्य की सार्वभौमिक अपील को रेखांकित करती है, भले ही यह पाकिस्तानियों के सामने आने वाली कठोर वास्तविकताओं को उजागर करती हो.
These Pak people are roasting themselves on a different level
pic.twitter.com/ckAA4F2So1
— Phunsuk Wangdu (@Phunsukwangduji) April 25, 2025
पाकिस्तान पहले से ही आर्थिक संकट, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और ऊर्जा की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में भारत का सख्त रुख और सिन्धु जल समझौते का निलंबन उसकी मुश्किलें और बढ़ा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई की स्थिति में दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है. सोशल मीडिया पर हास्य भले ही लोगों के लिए राहत का जरिया हो, लेकिन यह पाकिस्तान के गहरे संकट को भी उजागर करता है.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: अमेरिका का ऐलान… “पहलगाम हमले के आतंकियों को पकड़ने में भारत का साथ देंगे”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.