शादी से पहले कुंडली मिलान क्यों है जरूरी? यहां जान लीजिए इसका जवाब
Operation Kaveri: अफ्रीका के देश सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वायसेना ने अपने ऑपरेशन को बड़ी चतुराई के साथ अंजाम दिया है. भारतीय वायु सेना (IAF) ने 3 मई को 24 घंटे के मिशन में सूडान के संकटग्रस्त देश से 192 यात्रियों को बाहर निकाला, जिसमें ज्यादातर महिला, बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, मिशन में सी-17 ग्लोबमास्टर विमान हिंडन से उड़ान भरकर सऊदी अरब के जेद्दाह में उतरा और इसके बाद बिना रुके सूडान और वापस भारत लौट आया.
उड़ान में अधिकांश यात्री प्रवासी भारतीय (NRI), विदेशी नागरिक या भारत की विदेशी नागरिकता (OCI) धारक थे. उन्हें जेद्दा नहीं ले जाया जा सकता था, इसलिए एक भारी जेट से बिना रुके उड़ान भरकर सीधे भारत ले जाने की जरुरत थी. उड़ान के दौरान, पायलट को एक अप्रत्याशित आपात स्थिति का सामना करना पड़ा, जब कुछ यात्रियों को युद्ध के डर वजह से ऑक्सीजन की कमी महसूस होने लगी थी.
तीन और चार मई की आधी रात को भारतीय वायु सेना के सी -17 ग्लोबमास्टर विमान ने हिंडन से उड़ान भरी. वायुसेना के इस विमान ने ये उड़ान सऊदी अरब के शहर जेद्दाह में सुबह-सुबह उतरने के लिए उड़ान भरी. युद्धग्रस्त सूडान और वापस भारत के लिए जेद्दाह से नॉनस्टॉप उड़ान भरने के लिए जेद्दाह में ही विमान में ईंधन भरा गया. सूडान में ईंधन की अनुपलब्धता और ईंधन भरने में देरी की स्थिति से बचने के लिए विमान ने जेद्दाह से अतिरिक्त ईंधन लिया.
यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: G-20 बैठक की तैयारियों का स्थानीय लोगों ने किया समर्थन, जानें कैसे संवर रहा है श्रीनगर
सूडान में एयरफोर्स के C-17 ग्लोबमास्टर पर हमले का अंदेशा था, इसलिए एयरफोर्स के जवानों ने बड़ी चपलता और चतुराई से इस पूरे ऑपेरशन को अंजाम दिया. सूडान से रेस्क्यू किये गए लोगों में कुछ बीमार यात्री थे तो कुछ सूडान में चल रहे गृह युद्ध से बेहद डरे हुए थे. इन परिस्थितियों को बेहद एयरफोर्स के जवानों ने सटीक ढंग से संभाला. इस विमान को 4 मई को देर शाम अहमदाबाद में उतरा गया और फिर उसी दिन देर रात हिंडन के होम बेस पर इसकी लैंडिग कराई गई.
Kartik Purnima 2024 Upay: कार्तिक पूर्णिमा का दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ धन की देवी…
लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी चुलबुले हैं. हाल…
Dev Deepawali 2024: आज पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. इस दिन देवताओं के…
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…
एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…