Bharat Express

Maharashtra Politics: “अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं कि शरद पवार को ऑफर दें “, पुणे की सीक्रेट मीटिंग पर बोले संजय राउत

बैठक में भतीजे अजित ने शरद पवार के समक्ष बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2023 में समर्थन देने के लिए दो प्रस्ताव रखे. पहला कि उन्हें कृषि मंत्री या नीति आयोग का अध्यक्ष बनाया जाएगा.

Sanjay Raut

शिवसेना नेता संजय राउत

Maharashtra Politics:  पुणे में हुई चाचा-भतीजे यानी NCP प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार की बैठक से राजनीतिक गलियारों में हलचल है. इस ताजा पॉलिटिकल सनसनी से महाविकास अघाड़ी (Congress, NCP & Shivsena) के नेता खासा सतर्क और सधे हुए बयान देते नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में शिवसेना ठाकुरे गुट के नेता संजय राउत ने बयान दिया है. उन्होंने शरद पवार को मंत्री पद का प्रस्ताव दिए जाने की अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

अजित को पवार साहब ने बनाया: संजय राउत

संजय राउत ने कहा है कि अजित पवार में इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वो शरद पवार को ऑफर दे सकें. न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक बयान में राउत ने कहा, “अजित पवार इतने बड़े नेता नहीं हैं कि वह शरद पवार को ऑफर दे सकें. अजित पवार को पवार साहब (Sharad PawaR) ने बनाया है, अजित पवार ने शरद पवार को नहीं बनाया. 60 वर्ष से भी ज़्यादा समय पवार साहब ने संसदीय राजनीति में बिताया है और 4 बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनका जो कद है वह बहुत बड़ा है.”

शरद पवार को मिला केंद्रीय मंत्री पद का ऑफर

गौरतलब है कि एक अंग्रेजी अखबार में कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने पुणे में अजित पवार और शरद पवार के बीच हुई सीक्रेट मीटिंग पर बताया है कि बैठक में भतीजे अजित ने शरद पवार के समक्ष बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2023 में समर्थन देने के लिए दो प्रस्ताव रखे. पहला कि उन्हें कृषि मंत्री या नीति आयोग का अध्यक्ष बनाया जाएगा. दूसरा कि सुप्रिया सुले और एनसीपी के वरिष्ठ ने जयंत पाटिल को भी मंत्र पद दिया जाएगा. हालांकि, इस रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि चाचा शरद पवार ने अपने भतीजे का यह ऑफर ठुकरा दिया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read