देश

“हम BJP के सच्चे सैनिक…”, चुनाव में टिकट कटने की अटकलों के बीच बोले आकाश विजयवर्गीय- 1 लाख वोटों से जीतेंगे पिता

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से जारी की दूसरी प्रत्याशियों की लिस्ट के बाद से सियासी पारा हाई चल रहा है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की 10 साल के लंबे अंतराल के बाद चुनावी राजनीति में बतौर उम्मीदवार वापसी के बीच अब उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कटने की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और हर आदेश का पालन करेंगे. अपने चुनावी भविष्य पर छाए अंधेरे पर आकाश ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के कब्जे वाली इंदौर-1 सीट से उम्मीदवार बनाए गए उनके पिता कम से कम एक लाख मतों से चुनाव जीतेंगे.

आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 सीट से साल 2018 का पिछला विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से इंटरव्यू में कहा कि, ‘‘मेरे पिता विकास पुरुष हैं और उन्हें विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाए जाने से पूरे प्रदेश के बीजेपी कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशी हो रही है। मेरे पिता का जनता से भी सीधा जुड़ाव है.’’

‘कम से कम एक वोटों से जीतेंगे पिताजी’

बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि मेरे पिता की वजह से भाजपा इंदौर-1 में कम से कम एक लाख वोटों से विजय हासिल करेगी, जबकि पूरे प्रदेश में पार्टी 150 से अधिक सीटें जीतेगी.’’ सोशल मीडिया पर हाल ही में अटकल सामने आई थी कि आकाश ने आगामी विधानसभा चुनावों में टिकट को लेकर अपनी दावेदारी वापस लिए जाने के बारे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिखा है. इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा विधायक ने साफ जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा, ‘‘अभी मैं विचार कर रहा हूं. हम भाजपा के सैनिक हैं. पार्टी का जो आदेश होगा, हम उसका पालन करेंगे. हम भाजपा को विधानसभा चुनाव जिताने के लिए पल-पल काम करेंगे.’’

यह भी पढ़ें-  Rajasthan: “उदयपुर में जो हुआ…चुनाव से पहले PM मोदी ने याद दिलाया कन्हैया हत्याकांड”, सेट हो गया बीजेपी का चुनावी एजेंडा?

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहे कैलाश विजयवर्गीय इंदौर जिले की चुनावी राजनीति में अब तक अजेय हैं. उन्होंने अलग-अलग सीटों से 1990 से 2013 के बीच लगातार छह बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. कैलाश विजयवर्गीय ने अपना पिछला विधानसभा चुनाव 2013 में इंदौर जिले की महू सीट से लड़ा था. उन्होंने इस चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार को 12,216 वोट से हराया था.

कांग्रेस ने बोला हमला

दूसरी इंदौर-1 के मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने चुनावी राजनीति में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की वापसी को लेकर उन पर तीखा हमला बोला है. शुक्ला ने कहा कि, ‘‘इस संसार में हर व्यक्ति अपने बच्चों को आगे बढ़ाने की कोशिश करता है, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने अपने बेटे आकाश के सियासी करियर की बलि चढ़ा दी है और निजी महत्वाकांक्षा के चलते वह खुद चुनाव लड़ रहे हैं.’’

शुक्ला इंदौर-1 से दोबारा कांग्रेस के टिकट के सबसे मजबूत दावेदार हैं. कैलाश विजयवर्गीय के कम से कम एक लाख वोटों से चुनाव जीतने के उनके बेटे आकाश के दावे पर कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘‘घमंड में डूबे पिता-पुत्र शुरुआत से ही भाजपा की जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि घमंड तो रावण का भी नहीं टिक सका था.’’

– भारत एक्सप्रेस

Rahul Singh

Recent Posts

निशानेबाज मानिनी कौशिक की याचिका खारिज, पेरिस ओलंपिक ट्रायल में शामिल न करने पर पहुंची थीं हाईकोर्ट

निशानेबाज मानिनी कौशिक की आगामी पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर महिला श्रेणी में चयन के…

53 mins ago

Election 2024: Gorakhpur के मुसलमानों ने Yogi Adityanath के लिए कह दी ऐसी बात, सुनकर Akhilesh Yadav हो जाएंगे हैरान!

Video: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर पहुंची भारत एक्सप्रेस की टीम…

2 hours ago

पेड़ों की कटाई के मामले में DDA की ओर से दाखिल हलफनामे पर Supreme Court ने नाराजगी जाहिर की

सुप्रीम कोर्ट राजधानी दिल्ली के एक इलाके में पेड़ों की अवैध कटाई के खिलाफ दायर…

2 hours ago

Lok Sabha Election 2024: यूपी के डुमरियागंज की जनता ने किस नेता की खोल दी पोल, देखिए…

Video: देश में जारी चुनावी सरगर्मियों के बीच भारत एक्सप्रेस की टीम ने उत्तर प्रदेश…

2 hours ago