सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसान व नौजवान बेहाल हैं. किसान, नौजवान और अन्य लोग सूदखोरों से परेशान हैं.
“सूदखोरों से त्रस्त होकर लोग आत्महत्या करने पर विवस”
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक बयान में कहा कि सूदखोरों से त्रस्त होकर लोग आत्महत्या करने पर विवस है. उन्होंने कहा कि इटावा में साहूकारों के हर दिन के तगादा और प्रताड़ना से परेशान एक युवा किसान ने आत्महत्या कर ली. भाजपा सरकार के दस साल के कार्यकाल में महंगाई और कर्ज से परेशान होकर एक लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके है. भाजपा सरकार की नीतियां गरीब और किसान विरोधी हैं.
“पूरे प्रदेश में सूदखोरों का आतंक”
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे प्रदेश में सूदखोरों का आतंक है. बलिया, प्रयागराज, लखनऊ कानपुर, इटावा, शाहजहांपुर, हर जगह सूदखोरों से लोगों का जीना हराम है. इस तरह के कर्ज से सबसे ज्यादा गरीब किसान और कमजोर ही शिकार बनते हैं. एक बार लोग इनके चंगुल में फंस जाते हैं, तो फिर निकलना मुश्किल हो जाता है.
ये भी पढ़ें- आप की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में जेल भेजे गए केजरीवाल के PA विभव ने जमानत के लिए लगाई गुहार
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी योजनाओं के द्वारा जनता को बरगलाने का काम करती है. गरीबों, किसानों के लिए बैंकों से कम ब्याज और आसानी से कर्ज की योजनाएं जमीन पर उतरती नहीं दिखती हैं. सरकारी व्यवस्था इतनी जटिल है कि बैंकों से किसानों को लोन नहीं मिल पाता है, तब लोग छोटी-छोटी जरूरतों के लिए सूदखोरों के जाल में फंसने को मजबूर हो जाते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.