फोटो-सोशल मीडिया
Rajya Sabha Election-2024: उत्तर प्रदेश में 10 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव शाम 4 बजे तक होगा और देर रात तक रिजल्ट की भी घोषणा हो सकती है, लेकिन सुबह से ही यूपी की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है और सपा में जारी कलह खुलकर सामने आ गई है. मनोज पांडे के साथ ही सपा के कई विधायकों ने सपा का साथ छोड़ दिया है और भाजपा के प्रत्याशी को वोट किया है. मनोज कुमार पांडे के साथ ही राकेश पांडे, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी व पूजा पाल ने एक साथ भाजपा के प्रत्याशी को वोट दिया है. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का ताजा बयान सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि, ये तो परीक्षा थी, अब सब कुछ साफ हो गया है.
हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है।
अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है। pic.twitter.com/SWzDhvtnvF
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 27, 2024
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ताजा पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, “हमारी राज्यसभा की तीसरी सीट दरअसल सच्चे साथियों की पहचान करने की परीक्षा थी और ये जानने की कि कौन-कौन दिल से PDA के साथ और कौन अंतरात्मा से पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ है.” इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, “अब सब कुछ साफ़ है, यही तीसरी सीट की जीत है.” तो दूसरी ओर सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने वाले विधायक मनोज पांडेय के खिलाफ सपा ने कार्रवाई शुरू कर दी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर विधानसभा से मनोज पांडे की नेम प्लेट हटा दी गई है. तो इसी के साथ ही मनोज पांडे के भाजपा में शामिल होने की भी सुगबुगाहट तेज हो गई है और कहा जा रहा है कि भाजपा उनको रायबरेली से टिकट देने जा रही है.
ये भी पढ़ें-UP Rajya Sabha Elections 2024: अखिलेश के बयान पर केशव प्रसाद का पलटवार बोले-“खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे”
सपा के बागियों ने दिया एक साथ वोट
तो वहीं राज्यसभा चुनाव में सपा के बागी विधायक एक साथ आए वोट देने के लिए विधानसभा पहुंचे और मनोज कुमार पांडे के साथ राकेश पांडे, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी व पूजा पाल एक साथ वोट दिया. बता दें कि आज राज्यसभा की 15 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इनमें उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की चार व हिमाचल की एक सीट के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच यूपी-कर्नाटक में क्रॉस वोटिंग देखने को मिल रही है और सत्तारूढ़ दल के साथ ही विपक्षीदलों के बीच जमकर बयानबाजी जारी है.
-भारत एक्सप्रेस