Bharat Express

Aligarh: BJP नेता के भाई की मौत, नवनिर्वाचित नगर पंचायत गभाना के चेयरमैन सहित चार लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

मामला अलीगढ़ के गभाना थानाक्षेत्र से सामने आया है. मृतक के भाई ने बताया कि हरेंद्र ने लेन-देन के मामले में हुई मारपीट के बाद ही उनके भाई की मौत हुई है.

मृतक की फाइल फोटो

प्रकाश सिंह

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा नेता के भाई की मौत के बाद नवनिर्वाचित नगर पंचायत गभाना के चेयरमैन अभिमन्यु राज सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. अभिमन्यु ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हाल ही में हुए निकाय चुनाव में जीत दर्ज की है. इन सभी लोगों पर लेनदेन के विवाद में घर में घुसकर धक्का देने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं मौत के कारण को जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

मामला अलीगढ़ के गभाना थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर भाजपा नेता यशपाल सिंह के भाई हरेंद्र (48) का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. पूरी घटना की जानकारी देते हुए यशपाल ने बताया कि हरेंद्र ने गांव के ही संतोष को ₹200000 रुपए उधार में दिए थे. इन लोगों का लेन-देन चलता था. इसी पैसे को मांगने के लिए एक दिन पहले हरेंद्र संतोष के पास गया था. इसी दौरान संतोष के परिचित अभिमन्यु राज सिंह चेयरमैन बन गए. इस पर संतोष ने अभिमन्यु से शिकायत कर दी कि वह पैसे मांग रहा है. इस पर कल शाम को चार नामजद सहित अन्य लोग हरेद्र के घर पर पहुंचे और उन्होंने गाली गलौज करते हुए हरेंद्र के साथ मारपीट की और उसे जोर का धक्का दे दिया, जिससे हरेंद्र जमीन पर गिर पड़ा और उसकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर उसे जल्दी से अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में भाजपा तो जीत गई, लेकिन इन नतीजों ने उड़ाई कई मंत्रियों की नींद

यशपाल ने कहा कि हरेंद्र की मौत धक्का देने के बाद ही हुई है, इसीलिए नवनिर्वाचित नगर पंचायत गभाना के चेयरमैन अभिमन्यु राज सिंह सहित पिंटू, विक्रम, संतोष सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

बता दें कि भाजपा पूर्व विधायक ठाकुर दलवीर सिंह की पुत्रवधू पुष्प लता सिंह गभाना चेयरमैन पद के लिए खड़ी हुई थी. उन को हराकर अभिमन्यु राज सिंह ने चेयरमैन पद पर कब्जा जमाया है. वहीं इंस्पेक्टर राम कुमार सिंह ने बताया कि हरेंद्र की मौत पर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Also Read