Bharat Express

अमरनाथ यात्रा में अब नहीं लगेंगे 3 दिन, मात्र 8 घंटे की दूरी तय कर भक्त करेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

Amarnaath Yatra: परियोजना के पूरा होते ही तीन दिनों तक चलने वाली बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए यह यात्रा मात्र 8-9 घंटे में पूरी हो सकेगी.

अमरनाथ यात्रा

Amarnaath Yatra: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने का जो प्रोजेक्ट केंद्र सरकार ने शुरू करवाया था उस पर दिनरात काफी तेजी से काम चल रहा है. उम्मीद है कि यह जल्दी ही बनकर तैयार हो जाएगी और बाबा बर्फानी के भक्त सुविधाजनक तरीके से बाबा के दर्शनों हेतु पहुंच सकेंगे. बता दें कि अमरनाथ गुफा समुद्र तल से करीब 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा के काफी नजदीक तक सड़क बनाने का काम कर रहा है. उम्मीद है कि जल्द ही अमरनाथ के यात्रियों के लिए इस पर ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा.

5300 करोड़ की परियोजना

मिली जानकारी के अनुसार अमरनाथ गुफा तक ट्रैक बनाने की इस परियोजना की लागत 5300 करोड़ रुपये बताई जा रही है. परियोजना के पूरा होते ही तीन दिनों तक चलने वाली बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए यह यात्रा मात्र 8-9 घंटे में पूरी हो सकेगी. वहीं पर्वतमाला परियोजना के तहत बालटाल से अमरनाथ गुफा तक 750 करोड़ की लागत से 9 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाने की भी योजना है. बीआरओ के ट्रक और छोटे वाहन पवित्र गुफा तक पहुंच चुके हैं.

बालटाल से बाबा बर्फानी की गुफा तक 9 कि.मी. लंबा रोपवे

इस अहम परियोजना के तहत बालटाल से अमरनाथ गुफा तक 750 करोड़ की लागत से 9 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाने की भी तैयारी है. वहीं पहलगाम और बालटाल के दोनों किनारों पर पवित्र गुफा तक मार्गों को चौड़ा करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Lucknow News: धोखाधड़ी के मामले में बिल्डर फहद याजदानी सहित 5 पर दर्ज हुई FIR, कोर्ट के आदेश के बाद हुआ एक्शन

शेषनाग और पंचतरणी के बीच 10.8 किमी लंबी सुरंग

चंदनबाड़ी से पवित्र गुफा तक के मार्ग पर शेषनाग और पंचतरणी के बीच 10.8 कि.मी. लंबी सुरंग बनाए जाने की भी योजना है. जिससे तीर्थ यात्री खराब मौसम में सुरक्षित रुप से बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकें. पंचतरणी से पवित्र गुफा तक भी पक्की और चौड़ी सड़क बनाई जा रही है. वहीं बालाल रूट सेक्शन पर भी तेजी से काम चल रहा है.

Bharat Express Live

Also Read