Bharat Express

NewsClick Controversy: न्यूज क्लिक फंडिंग मामले में अमेरिकी करोड़पति को मिला ED का नोटिस, जानें कौन हैं नेविल रॉय सिंघम

NewsClick Controversy: न्यूजक्लिक के विवाद के बीच ईडी ने अब फंडिंग को लेकर एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

नेविल रॉय सिंघम (फाइल फोटो)

NewsClick Controversy: न्यूज पोर्टल न्यूज क्लिक पर देश-विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप लगे हैं. अब केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने वेबसाइट की फंडिंग के मामले में भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है. ईडी ने अब पूछताछ के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय को समन भेज दिया है. जांच में आरोप लगे हैं कि उन्होंने न्यूजक्लिक को मोटी फंडिंग दी है और करीब लाखों डॉलर्स की मदद पहुंचाई है.

इस मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि कि सिंघम के नेटवर्क ने दिल्ली स्थित समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक को फंड किया गया था. इसमें ये भी बताया गया था कि फंडिंग की रकम करीब 38 करोड़ रुपये की थी. आरोप यह भी है कि सिंघम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए काम करते हैं और ज्यादातर चीन के ही शंघाई शहर में रहते हैं. ऐसे में न्यूजक्लिक के खिलाफ एक्शन शुरू होने पर नेविल रॉय की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

यह भी पढ़ें-आज ED के सामने होगी वैभव गहलोत की पेशी, पिछले महीने हो चुकी है 7 घंटे की मैराथन पूछताछ

जेल में हैं न्यूजक्लिक के संस्थापक

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने न्यूजक्लिक के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती और न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की है और दोनों को ही तीन अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था.  हाईकोर्ट से उन्होंने मामले को खत्म करने की भी गुजारिश की थी लेकिन उनकी ये सारी मांगें रद्द कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें-UP News: लखनऊ में आज से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, जानिए यूपी में किस तारीख को कहां होने जा रही है परीक्षा

कौन है नेविल रॉय

अब बात करें कि आखिर नेविल रॉय सिंघम कौन हैं, तो बता दें कि वह एक अमेरिकी व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. वह थॉटवर्क्स के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष भी हैं. ये कंपनी कस्टम सॉफ्टवेयर, सॉफ्टवेयर टूल और कंसलटेशन सर्विसेज देने के लिए जानी जाती है. सिंघम पर विभिन्न संस्थानों को फंडिंग करने का आरोप है, ये संस्थान चीन के विचारों को बढ़ावा देते हैं. इतना ही नहीं, उइगर नरसंहार को झूठ बताते हैं, वो चीनी पार्टी का मुखर समर्थक भी रह चुके हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read