
गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते दशक को भारत के इतिहास में एक ‘टर्निंग पॉइंट’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 के बीच देश ने अभूतपूर्व विकास और परिवर्तन देखा है, जिसने भारत को एक नई दिशा और पहचान दी है. अमित शाह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार अपनी नीतियों और उपलब्धियों को जनता के सामने रख रही है.
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए, जिनका असर देश के वर्तमान और भविष्य दोनों पर पड़ा है. उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल को “नए युग की शुरुआत” बताते हुए कहा कि यह दशक कई मायनों में भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. गृह मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के पिछले दस वर्षों का शासन भारत के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ है. यह सिर्फ एक सरकार का कार्यकाल नहीं था, बल्कि एक ऐसा युग था जिसने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया.”
मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना भारत की संप्रभुता को मजबूत करने वाला कदम था. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को हिंदू समाज की आस्था की जीत बताया और कहा कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने इस ऐतिहासिक मंदिर का भव्य उद्घाटन किया. उन्होंने आर्थिक सुधारों की ओर भी ध्यान दिलाया और कहा कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी योजनाओं ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाई.
राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अमित शाह ने पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक और पाकिस्तान को लेकर सरकार के कड़े रुख का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने “सख्त नीति” अपनाकर देश की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा. इसके अलावा, वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को मजबूत करने की दिशा में भी सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है. G20 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी इसका प्रमुख उदाहरण है, जिससे भारत की कूटनीतिक ताकत में इजाफा हुआ है.
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह का यह बयान बीजेपी की चुनावी रणनीति के अहम हिस्से के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि “जनता जानती है कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है. मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में जो काम किया है, वह अगले कई दशकों तक देश को दिशा देगा.” इस बयान से साफ है कि बीजेपी आगामी चुनाव में मोदी सरकार की उपलब्धियों को मुख्य मुद्दा बनाएगी और इसे “एक नए युग की शुरुआत” के रूप में प्रस्तुत करेगी.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.