Bharat Express

जिन हिंदुओं के पास जरूरी दस्तावेज नहीं उनको नागरिकता मिलेगी या नहीं…जानें इस पर अमित शाह ने क्या कहा?

Amit Shah on CAA Rules: नागरिकता कानून के नियमों को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि देश में 85 प्रतिशत शरणार्थियों के पास नागरिकता के लिए जरूरी दस्तावेज हैं.

Amit Shah on CAA Rules

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.

Amit Shah on CAA Rules: नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए पूरे देश में लागू हो गया है. इस कानून से जुड़े प्रावधानों को भेदभाव पूर्ण बताकर सीएम ममता बनर्जी और एमके स्टालिन अपने-अपने राज्यों में लागू नहीं करने की बात कह चुके हैं. वहीं असम में 16 संगठन इसे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच गृहमंत्री अमित शाह अलग-अलग मंचों से यह स्पष्ट कर चुके हैं कि यह कानून नागरिकता देने का है न कि नागरिकता छीनने का. इसको लेकर उन्होंने गुरुवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में उन्होंने दस्तावेजों से जुड़े नियमों को लेकर स्थिति साफ की है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे प्रवासियों के लिए नियम बनाने जा रही है जिनके पास कागज नहीं हैं.

गृहमंत्री शाह ने गुरुवार को कहा कि सीएए में ऐसे गैर मुस्लिम प्रवासियों के लिए कोई प्रावधान नहीं हैं जिनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं हैं. फिलहाल सीएए के तहत भारत की नागरिकता पाने के लिए 2 दस्तावेज जरूरी है. ये दस्तावेज यह साबित करेंगे कि नागरिकता लेने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति पात्र देशों से ही आया है. वहीं दूसरा दस्तावेज यह साबित करता हो कि नागरिकता लेने वाला व्यक्ति 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आया हो. सीएए के प्रावधानों के अनुसार अब भारत की नागरिकता की अवधि को 11 साल से घटाकर 5 साल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर अधीर रंजन से उठाए सवाल, कहा- सरकार ने जल्दबाजी में पूरी की प्रक्रिया

मुसलमानों को भी नागरिकता लेने का अधिकार

शाह ने आगे बताया कि सरकार जल्द ही ऐसे विकल्प की तलाश भी कर रही है जिनके पास नागरिकता के लिए यह जरूरी कागजात भी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं उनके लिए हम रास्ता तलाश खोजेंगे. शाह ने आगे कहा कि भारत का संविधान सभी धर्मों और समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता लेने की अनुमति देता है. ऐसे में मुसलमानों को भी नागरिकता के लिए आवेदन करने का अधिकार है.

ये भी पढ़ेंः ‘मंत्री नहीं होता तो टुकड़ों में फाड़ देता…’ तमिलनाडु के मंत्री का पीएम मोदी पर विवादित बयान, Video वायरल



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read