अमित शाह. (फोटो: IANS)
Jharkhand Assembly Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार (11 नवंबर) को चुनावी राज्य झारखंड (Jharkhand) के सरायकेला (Seraikela) विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन (Champai Soren) के लिए वोट मांगे.
उन्होंने कहा, ‘चंपई सोरेन ने लंबे समय तक शिबू (Shibu Soren) और हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के साथ वफादारी के साथ काम किया, इसके बाद भी उन्हें अपमानित कर निकाल दिया. चंपई सोरेन भ्रष्टाचार बंद करवाना चाहते थे, पर वे इसके लिए तैयार नहीं थे. जब चंपई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया तो हेमंत सोरेन ने कहा था कि आप मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ दीजिए. उन्हें जिस दिन से निकाला गया, उसी दिन से झारखंड में हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई. भाजपा (BJP) चंपई सोरेन का सम्मान करेगी.’
झारखंड में आदिवासियों की संख्या घटती जा रही है, जबकि घुसपैठिये बढ़ते जा रहे हैं। चंपई सोरेन जी ने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया, तो हेमंत बाबू ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटवा दिया। pic.twitter.com/pyCjp1FGxI
— Amit Shah (@AmitShah) November 11, 2024
सबसे भ्रष्ट सरकार
सरायकेला में हुई एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री ने जेएमएम-कांग्रेस-राजद की सरकार को पूरे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड के कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये मिले. रुपये गिनने के लिए लाई गईं 27 मशीनें थक गईं. आलमगीर आलम यहां की सरकार में मंत्री थे. उनके पीए के घर से 30 करोड़ रुपये पकड़े गए. हेमंत सोरेन और कांग्रेस ने इस पर कुछ भी नहीं कहा.
गृह मंत्री अमित शाह ने पूछा, ‘यह किसका पैसा था? फिर उन्होंने कहा कि यह झारखंड के युवाओं का पैसा था, जो कांग्रेसी खा गए.’ उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी झारखंड के युवाओं का पैसा लूटा है, उनसे भाजपा की सरकार बनते ही पाई-पाई वसूली जाएगी. जिन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है, उनकी जगह पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जेल की सलाखों के पीछे हैं.
कांग्रेस, JMM और RJD आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन भाजपा के रहते कोई भी आरक्षण को हाथ नहीं लगा सकता। pic.twitter.com/q4l07abh5M
— Amit Shah (@AmitShah) November 11, 2024
घोटाला करने वाली सरकार
शाह ने कहा कि इन्होंने 1 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला, 600 करोड़ का जमीन घोटाला, 1000 करोड़ का खनन घोटाला और हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया है. ये लोग सेना की जमीन तक खा गए. ये घोटाला करने वाली सरकार है. वहीं, मोदी जी गरीब बहनों को लखपति दीदी बनाने का काम करते हैं.
उन्होंने लोगों से कहा कि हेमंत सोरेन की गारंटी कभी पूरी नहीं होती, जबकि मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है. उन्होंने कहा कि 10 साल तक केंद्र में सोनिया मनमोहन की सरकार चली. उन्होंने झारखंड को मात्र 84 हजार करोड़ रुपये दिए, पर पीएम मोदी ने 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये दिए. लालू यादव, कांग्रेस और झामुमो के लोग मोदी जी का भेजा हुआ पैसा खा गए.
राहुल गाँधी और हेमंत सोरेन खुद को और अपने नेताओं को करोड़पति बना रहे… मोदी जी गरीब बहनों को लखपति दीदी बना रहे हैं। pic.twitter.com/xj4M91eDBz
— Amit Shah (@AmitShah) November 11, 2024
आदिवासियों का कल्याण
शाह ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा, ‘आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, मोदी जी उनके खाते में 2100 रुपये भेजेंगे. हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे. हेमंत ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, पर नहीं दिया. आप भाजपा की सरकार बनाओ, राज्य में 2 लाख 85 हजार सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी. राज्य के ऐसे लोग जो प्रधानमंत्री आवास बनाएंगे, उसमें फ्री बालू मिलेगा. आदिवासियों के कल्याण के लिए रिसर्च सेंटर बनाएंगे.’
ये भी पढ़ें: Maharashtra Election: बैग की जांच करने पर उद्धव ठाकरे का तंज, कहा- PM मोदी का चेक करके वीडियो भेजना
शाह ने कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वादा किया है कि वे मुसलमानों को आरक्षण देंगे. अगर आरक्षण देंगे तो आदिवासियों और पिछड़ों का आरक्षण काट कर देना होगा. हम आदिवासियों और दलितों के आरक्षण में कटौती नहीं होने देंगे.
उन्होंने कांग्रेस पर आदिवासियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘75 साल में कभी आदिवासी राष्ट्रपति नहीं बना. जब पीएम मोदी आए तब देश में आदिवासी की बेटी राष्ट्रपति बनी.’
नौकरी खा रहे हैं घुसपैठिये
संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठ (Bangladesh Infiltrators) के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि घुसपैठिये झारखंड के युवाओं की नौकरी खा रहे हैं. वे आदिवासी बच्चियों से शादी कर दानपत्र के जरिये उनकी भूमि हड़प रहे हैं. हम यह कानून बदल देंगे. हमारी सरकार बनेगी तो सरहद के उस पार से परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा. एक-एक घुसपैठिए को चिह्नित करने के लिए कमेटी बनेगी और उन्हें निकालेंगे.
अमित शाह ने कहा कि अगर कोई घुसपैठिया आदिवासी समुदाय की लड़की से शादी करता है तो उसे उसके नाम पर जमीन नहीं मिलेगी. सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस गठबंधन (JMM-Congress Alliance) पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी जीतती है तो वह ‘घुसपैठियों’ को जमीन का हस्तांतरण रोकने के लिए कानून पारित करेगी – उनका इशारा बांग्लादेश से आए ‘घुसपैठियों’ की ओर था, जो आदिवासी महिलाओं से शादी करते हैं.
हड़प रहे हैं जमीन
शाह ने कहा, ‘घुसपैठिए हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं. हम एक कानून लाएंगे, जिसके तहत अगर घुसपैठिये आदिवासी महिलाओं से शादी करते हैं तो उन्हें जमीन नहीं दी जाएगी. हम घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनाएंगे, ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके और उनके द्वारा हड़पी गई जमीन को वापस लिया जा सके.’
यह हमला प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले सप्ताह इसी तरह के हमले के बाद हुआ है. पीएम मोदी गढ़वा में एक चुनावी सभा में बोल रहे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रशासन पर निशाना साधा और सत्तारूढ़ जेएमएम, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर ‘बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थक’ होने का आरोप लगाया था.
उन्होंने कहा था, ‘झामुमो-राजद-कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण को चरम पर ले गई है. ये पार्टियां राज्य के सामाजिक सौहार्द को नष्ट कर रही हैं. वे घुसपैठियों के समर्थक हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पाने के लिए वे उन्हें झारखंड भर में बसा रहे हैं.’
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.