Bharat Express

यह ऐतिहासिक सफलता, देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता: 3000 Kg ड्रग्‍स जब्‍त होने पर बोले अमित शाह

ATS,NCB और नौसेना के सफल जॉइंट ऑपरेशन में समंदर पर एक बोट से 3300 किलोग्राम ड्रग्स बरामद की गई है. हाल के दिनों में ज़ब्त की गयी यह ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप है. गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है, जानें उन्‍होंने क्‍या कहा-

Seizure of Drugs in Sea: समंदर में आज भारतीय नौसेना, एनसीबी और गुजरात पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई में 3 हजार किलो से ज्‍यादा ड्रग्स जब्त की गई. ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप का पकड़ा जाना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सराहा है.

गृह मंत्री अमित शाह ने अभी ट्वीट कर कहा- “प्रधानमंत्री मोदी जी के नशा-मुक्त भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए हमारी एजेंसियों ने आज देश में नशीली दवाओं की सबसे बड़ी जब्ती करने में बड़ी सफलता हासिल की है. एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस के संयुक्त अभियान में 3132 किलोग्राम ड्रग्स की बड़ी खेप जब्त की गई. यह ऐतिहासिक सफलता हमारे देश को नशा मुक्त बनाने के लिए हमारी सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इस अवसर पर मैं एनसीबी, नौसेना और गुजरात पुलिस को बधाई देता हूं.”

3 अलग-अलग प्रकार के ड्रग्स जब्त किए गए

एनसीबी के महानिदेशक एस एन प्रधान ने कहा कि गुजरात ATS,NCB और नौसेना के सामूहिक प्रयास से ये बड़ी कामयाबी मिल पायी है. जब्‍त की गई 3300 किलो ड्रग्स में 3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन शामिल है. हाल के दिनों में यह नशीली दवाओं की सबसे बड़ी बरामदगी है.
नौसेना के एक बयान में कहा गया कि ऑपरेशन में ड्रग्स के साथ 5 क्रू मेंबर को भी गिरफ़्तार किया गया है. उनसे पूछताछ के जरिये ऐसी और भी तस्करियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

गुजरात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स की खेप भारतीय सीमा में पकड़ी गयी है और आगे भी सर्च ऑपरेशन चलाया जाता रहेगा. गिरफ्तार पांचों तस्करों का सम्बन्ध पकिस्तान से जुड़ा हुआ है.

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read