Bharat Express

Andhra Pradesh Assembly Election: TDP-जनसेना ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, 151 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे नायडू

Andhra Pradesh Assembly Election 2024: आध्रंप्रदेश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव साथ-साथ होंगे. ऐसे में पार्टियों ने उम्मीदवारों को ऐलान करना शुरू कर दिया है.

Andhra Pradesh Assembly Election 2024

आंध्रप्रदेश में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे नायूड-पवन कल्याण.

Andhra Pradesh Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के साथ-साथ ओडिशा और आंध्रप्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन आंध्रप्रदेश में आज टीडीपी और जनसेना ने 118 उम्मीदवारों को ऐलान कर दिया. दोनों ही पार्टियों ने अधिकतर पढ़े-लिखे उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. बता दें कि आंध्रप्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटें हैं.

आधं्रप्रदेश में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता पवन कल्याण की जनसेना गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. जानकारी के अनुसार टीडीपी राज्य की 151 सीटों पर और जनसेना 24 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें से टीडीपी ने 94 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है जबकि जनसेना ने 5 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कुल मिलाकर दोनों ही पार्टियों ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित की है.

99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी

विधानसभा चुनाव के लिए जारी की गई 99 उम्मीदवारों की पहली सूची में टीडीपी ने 23 नए चेहरों पर भरोसा जताया है. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार इस लिस्ट में 28 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं जबकि 50 उम्मीदवार गे्रजुएट हैं. इसके अलावा 3 डाॅक्टर, 2 पीएचडी होल्डर और 1 पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: आप-कांग्रेस का 4 राज्यों में गठबंधन का ऐलान, पंजाब में आमने-सामने होंगी दोनों पार्टियां

आंध्रप्रदेश में विधानसभा की 175 सीटें

बता दें कि राज्य में विधानसभा की 175 सीटें और लोकसभा की 25 सीटें हैं. राज्य में फिलहाल वाईएसआर कांग्रेस की सरकार है और जगन मोहन रेड्डी प्रदेश के सीएम हैं. जगन मोहन रेड्डी पूर्व दिग्गज कांग्रेसी नेता वाईएसआर रेड्डी के बेटे हैं. वहीं उनकी बेटी वाईएस शर्मिला कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी के कासगंज में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली गिरी तालाब में, 15 लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल

Also Read